Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बढ़त के साथ भारत ने कंगारूओं पर किया पलटवार

हमें फॉलो करें बढ़त के साथ भारत ने कंगारूओं पर किया पलटवार
बेंगलुरू , सोमवार, 6 मार्च 2017 (17:26 IST)
बेंगलुरू। चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 79) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 40) के बीच पांचवें विकेट के लिए 93 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर पलटवार करते हुए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को छ: विकेट शेष रहते 126 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 72 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं और उसके पास अब 126 रन की महत्वपूर्ण बढ़त है। बल्लेबाज पुजारा और रहाणे फिलहाल मैदान पर डटे हुए हैं। पारी में सलामी बल्लेबाज राहुल ने 51 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली और अच्छी शुरूआत दिलाई तथा इसके बाद पुजारा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 33.5 ओवर में 93 रन की अविजित साझेदारी कर दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को मजबूत बढ़त दिला दी।
 
सीरीज में अब तक यह किसी जोड़ी की सर्वाधिक साझेदारी भी है। इससे पहले 82 रन की सर्वाधिक साझेदारी मैट रेनशॉ और डेविड वार्नर ने की थी। बल्लेबाज अभिनव मुकुंद 16 रन, विराट कोहली 15 रन  और रवींद्र जडेजा दो रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। 
 
इससे पहले भारत की दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का अच्छा प्रयास किया और चायकाल तक भारत को 122 रन पर ही चार झटके दे दिए। तेज गेंदबाज जोश हेजलवड ने 57 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले जबकि स्टीव ओ कीफे को 28 रन पर एक विकेट मिला। लेकिन इसके बाद भारत ने नयी उर्जा के साथ खेलते हुए फिर दिन की समाप्ति तक अपना कोई और विकेट नहीं गिरने दिया तथा 91 रन और जोड़कर स्कोर 212 तक ले गए।
 
चायकाल तक अपने चार विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजों ने कहीं बेहतर खेल दिखाया और पुजारा ने 173 गेंदो की पारी में छह चौके लगाकर नाबाद 79 रन बनाए। पुजारा ने 125 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए जो उनका टेस्ट में 14वां अर्धशतक भी है। वहीं रहाणे ने दूसरे छोर पर उनका अच्छा साथ दिया और 10 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाकर नाबाद 40 रन बनाए।
 
राहुल ने मैच में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक बनाते हुए 51 रन बनाए। हालांकि चाय होने तक हेजलवुड ने भारत के तीन विकेट निकाल उसे दबाव में ला दिया। उस समय तक भारत के पास मात्र 35 रन की ही बढ़त थी लेकिन दिन के अंत तक पुजारा और राहुल बढ़त को 100 के पार ले गए। राहुल ने अभिनव मुकुंद के साथ 39 रन जोड़े। मुकुंद लेकिन 16 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए और ऑस्ट्रेलिया को उसका पहला विकेट जल्द मिल गया।
 
इसके बाद राहुल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। लेकिन इस साझेदारी पर जल्द ब्रेक कीफे ने लगा दिया और राहुल कप्तान स्टीवन स्मिथ को कैच दे बैठे। राहुल ने 85 गेंदों में चार चौके लगाकर 51 रन बनाए जो उनका टेस्ट में चौथा और इस मैच में दूसरा अर्धशतक है। कप्तान विराट कोहली इस बार फिर सस्ते में आउट हुए और 25 गेंदों की पारी में एक चौका लगाकर 15 रन ही बना सके। विराट को भी हेजलवुड ने पगबाधा कर भारत का तीसरा अहम विकेट निकाला।
  
विराट को अंपायर ने तुरंत पगबाधा दिया लेकिन भारतीय कप्तान ने इसका रिव्यू मांगा। यह काफी करीबी मामला था कि गेंद ने पहले पैड को हिट किया है या बल्ले को। मैदानी अंपायर ने विराट को आउट दिया था, फिर अंपायर कैटलबोरो ने भी कहा कि फिलहाल कोई ठोस साक्ष्य नहीं है कि गेंद ने पहले बल्ले को हिट किया है। अंतत: कुछ देर की चर्चा के बाद भारतीय कप्तान को पवेलियन ही जाना पड़ा। इससे पहले विराट पहली पारी में भी 12 रन ही बना सके थे।
 
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में छ: विकेट निकालने वाले लेफ्ट अार्म स्पिनर रवींद्र जडेजा भी दो रन ही बनाकर हेजलवुड का शिकार बन गए और भारत ने चाय तक अपने चार विकेट गंवा दिए। हालांकि 126 रन की बढ़त के साथ फिलहाल भारत के छह विकेट सुरक्षित हैं और वह मैच में संतुलित स्थिति में है।
 
इससे पहले मैच की सुबह जडेजा ने 63 रन पर छ: विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी को सुबह के सत्र में 122.4 ओवर में 276 रन निपटाने में मदद की जिससे मेहमान टीम 87 रन की ही बढ़त ले सकी। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मेहमान टीम ने छह विकेट पर 237 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था और उसके पास कल की 48 रन की बढ़त थी। हालांकि टीम के शेष चार बल्लेबाज बढ़त में मात्र 39 रन का ही इजाफा कर सके और उसके बाकी विकेट मात्र सात रन के भीतर ही गिर गए।
 
चार टेस्टों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई भारतीय टीम ने मेहमान टीम की बढ़त को ज्यादा बढ़ने का मौका नहीं दिया और जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मैथ्यू वेड(40), नाथन लियोन(शून्य) और जोश हेजलवुड (एक) के विकेट निकाल आस्ट्रेलियाई पारी को समेट दिया। जडेजा ने आस्ट्रेलियाई पारी में अपने 21.4 ओवर में 63 रन पर छह विकेट निकाले।
 
लेफ्ट आर्म स्पिनर के लिए यह टेस्ट में सातवां मौका है जब उन्होंने पारी में पांच या उससे अधिक विकेट निकाले हैं। रविचंद्रन अश्विन ने मिशेल स्टार्क(26) को आउट कर पारी में अपना दूसरा विकेट हासिल किया। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को 48 रन और उमेश यादव को 57 रन पर एक-एक विकेट मिला।
 
मैच में सुबह ऑस्ट्रेलियाई टीम के कल के नाबाद बल्लेबाजों वेड ने 25 रन और स्टार्क ने 14 रन से अपनी अपनी पारियों को आगे बढ़ाया और बढ़त बनाने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने शुरूआती 45 मिनट के खेल में तो क्रीज पर डटे रहने की अच्छी कोशिश की और सातवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी भी की। इसके बाद अश्विन ने बेहतरीन फुटमार्क तकनीक से स्टार्क को आउट कर 269 के स्कोर पर आस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा दिया।
  
स्टार्क 52 गेंदों में दो चौके लगाकर 26 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद वेड भी पांच रन के इजाफे के बाद ही पवेलियन लौट गए। वेड ने 113 गेंदों में चार चौके लगाकर 40 रन बनाए और जडेजा ने उन्हें पगबाधा कर आठवांं विकेट भी जल्द चटका दिया।
 
भारतीय कप्तान विराट को मैच के दूसरे दिन जडेजा को अश्विन से कम ओवर देने पर आलोचना झेलनी पड़ी थी लेकिन दिन के  नौवें ओवर में जडेजा को इस बार मौका मिल गया और उन्होंने खुद को साबित करते हुए तीन विकेट सस्ते में झटक लिए जिससे ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 100 के पार नहीं पहुंच सकी।
 
28 वर्षीय जडेजा ने फिर ऑस्ट्रेलिया के 274 के ही स्कोर पर लियोन को शून्य पर ही पगबाधा कर दिया जबकि दो रन के बाद हेजलवुड को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। हालांकि हेजलवुड ने भारतीय स्पिनर को हैट्रिक का मौका नहीं दिया। लियोन नौ गेंदों में एक रन ही जोड़ पाए और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 276 पर ढेर हो गई। मेहमान टीम के स्कोर में 22 अतिरिक्त रन का भी योगदान रहा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हीली ने छींटाकशी के लिए कोहली को फटकारा, कैटिच को कोई समस्या नहीं