Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन की बढ़त, भारत दबाव में

हमें फॉलो करें बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन की बढ़त, भारत दबाव में
बेंगलुरु , रविवार, 5 मार्च 2017 (17:20 IST)
बेंगलुरु। मैट रेनशॉ (60) और शॉन मार्श (66) की अर्धशतकीय पारियों से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट शेष रहते अपनी पहली पारी में 48 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर मेजबान भारतीय टीम को दबाव में ला दिया।
           
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 106 ओवरों में छ: विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं। उसे पहली पारी में 48 रन की बढ़त मिल गई है और उसके अभी चार विकेट सुरक्षित हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड 25 रन और मिशेल स्टार्क 14 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। 
         
मेहमान टीम की पारी में दूसरे दिन रेनशॉ ने 196 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 60 रन और शॉन ने 197 गेंदों में चार चौके लगाकर 66 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं। हालांकि पहली पारी में 189 रन पर ढेर हो गई भारतीय टीम ने दिन की शुरूआत में काफी किफायती गेंदबाजी की लेकिन मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने संभलते हुए बल्लेबाजी कर अपने स्कोर में 197 रन और जोड़ बढ़त ले ली। 
         
लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 17 ओवरों में 49 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले और काफी सफल रहे। लेकिन अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोई कमाल नहीं कर सके और 75 रन पर उन्होंने एक विकेट निकाला। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने विपक्षी बल्लेबाजों के साथ मजेदार नोंकझोंक की और 23 ओवरों में किफायती गेंदबाजी कर मात्र 39 रन दिए तथा एक विकेट निकाला। उमेश यादव को 57 रन पर एक विकेट मिला।
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सुबह बिना किसी नुकसान के सत्र की शुरूआत 40 रन से आगे की थी। उस समय बल्लेबाज डेविड वॉर्नर(23) और मैट रेनशॉ(15) रन बनाकर क्रीज पर थे। भारतीय गेंदबाजों ने सुबह मैच में काफी किफायती गेंदबाजी की और अास्ट्रेलिया लंच तक 29 ओवरों के खेल में मात्र 47 रन ही जोड़ सकी। 
         
लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 87 रन और फिर चायकाल तक पांच विकेट पर 163 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने लंच के बाद अपने तीन विकेट 86 रन जोड़कर गंवाए। वॉर्नर 33, रेनशॉ 60, स्टीवन स्मिथ 8, शॉन मार्श 66, पीटर हैंड्सकोंब 16 और मिशेल मार्श शून्य पर आउट हुए। 
                     
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कल के नाबाद बल्लेबाज वॉर्नर और रेनशॉ ने सुबह अपनी पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया और पहले विकेट के लिए 21.1 ओवर में 52 रन जोड़े। वॉर्नर ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी दिलाई लेकिन वह देर तक मैदान पर टिक नहीं सके और अपने कल के स्कोर में 10 रन का ही इजाफा कर सके। उन्होंने 67 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाकर 33 रन बनाए। 
         
लेकिन फिर वह अश्विन का शिकार बन गए और उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए, जिससे भारत ने सुबह जल्द ही पहली विकेट हासिल कर ली। रेनशॉ हालांकि दूसरे छोर पर टिके रहे लेकिन कप्तान स्मिथ भी इस बार देर तक नहीं टिक सके। पुणे टेस्ट में विषम परिस्थितियों में शतक बनाने वाले नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज ने 52 गेंदों में मात्र आठ रन ही जोड़ सके थे कि जडेजा की गेंद पर रक्षात्मक शॉट खेलने के चक्कर में गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों में समा गई।
        
स्मिथ ने रेनशॉ के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े और भारत ने 82 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के दो अहम बल्लेबाजों वॉर्नर और स्मिथ को सस्ते में पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वॉर्नर के आउट होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत  और स्मिथ तथा रेनशॉ के बीच मैदान पर कुछ नोंकझोंक ने भी मैच की गंभीरता बयां कर दी। ईशांत  ने अपनी गेंदबाजी से स्मिथ को काफी परेशान भी किया। 
                 
छुट्टी के कारण मैच के दूसरे दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी भारी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही जिन्होंने मेजबान टीम का खूब समर्थन किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की समझदारी के आगे वह कुछ खास नहीं कर सकी। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने सुबह मैच के शुरुआती 14 ओवरों में आस्ट्रेलिया को मात्र 21 रन ही दिए। लेकिनरेनशॉ और शॉन मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन की अर्धशतीय साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।
        
रेनशॉ को जडेजा ने विकेटकीपर साहा के हाथों स्टम्प्स कराते हुए 134 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट निकाला और इस साझेदारी पर भी विराम लगाया। हालांकि शॉन ने दूसरे छोर पर रन बनाना जारी रखा और भारतीय खेमे पर दबाव भी बना रहा। भारत को चौथी सफलता फिर 76वें ओवर में जाकर मिली जब हैंड्सकोंब को जडेजा ने अश्विन के हाथों कैच कर अपना तीसरा और भारत का चौथा विकेट निकाला। 
         
हैंड्सकोंब ने 30 गेंदों में दो चौके लगाए और शॉन के साथ 26 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में मात्र तीन रन का ही इजाफा हुआ था कि तेज गेंदबाज ईशांत ने मिशेल को बिना खाता खोले ही पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम उस समय 163 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी थी और मैच भारत के हिसाब से संतुलित स्थिति में था। लेकिन एक छोर पर शॉन डटे हुए थे, जिन्होंने वेड के साथ मिलकर एक और अर्धशतक साझेदारी की।
          
शॉन और वेड ने छठे विकेट के लिए 20.2 ओवर में 57 रन जोड़े जो दिन में ऑस्ट्रेलिया की तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी भी थी। इसी की बदौलत मेहमान टीम ने अपना स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। मैच समाप्ति से कुछ ओवर पहले शॉन को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आउट कर अपना पहला और ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट निकाला। वेड ने 68 गेंदों की पारी में दो चौके लगाकर नाबाद 25 रन और स्टार्क ने 19 गेंदों में दो चौके लगाकर नाबाद 14 रन बनाए और दोनों फिलहाल क्रीज पर हैं। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैदान पर दिखी ईशांत व स्मिथ की मजेदार नोकझोंक