Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में नजरें एक बार फिर पिच पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket News
, बुधवार, 15 मार्च 2017 (19:15 IST)
रांची। भारत और ऑस्ट्रेलिया मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के रोमांच को आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार को जब यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट में आमने-सामने होंगे तो एक बार फिर आकर्षण का केंद्र पिच ही होगी।
बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट के दौरान विवादास्पद डीआएस प्रकारण के सौहार्दपूर्ण अंत के बाद नजरें एक बार फिर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम की पिच पर टिक गई हैं, जहां पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है।
 
4 टेस्टों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला 1-1 से बराबर चल रही है और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर में होने वाला यह मैच श्रृंखला के नतीजे में अहम भूमिका निभाएगा। पुणे में पहले टेस्ट की पिच को मैच रैफरी ने 'खराब' करार दिया था जबकि बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट की पिच को क्रिस ब्रॉड ने औसत से खराब करार दिया है। भारत ने बेंगलुरु में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे टेस्ट में पगबाधा होने के बाद डीआरएस रिव्यू के लिए ड्रेसिंग रूम से सलाह लेने की कोशिश करके विवाद खड़ा कर दिया था। दोनों टीमों की चिंता हालांकि फिलहाल पिच को लेकर है।
 
दिल्ली में घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में झारखंड की अगुआई कर रहे धोनी को कुछ दिन पहले पिच की तैयारी के दौरान क्यूरेटर के साथ देखा गया था। इस पिच को भी स्पिनरों के अनुकूल माना जा रहा है लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि यह 5 दिन तक बरकरार रहेगी। पिच को सुबह पानी दिया गया और एक हफ्ते पहले बारिश भी हुई थी जिससे पिच को देखकर लग रहा है कि इसमें नमी है।
 
इस श्रृंखला से पूर्व पिछली 3 पारियों में 600 से अधिक रन बनाने वाले मेजबान टीम के बल्लेबाज अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। भारत के किसी भी बल्लेबाज ने अब तक शतक नहीं जड़ा है। 3 अर्द्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल श्रृंखला में शीर्ष स्कोरर हैं। कप्तान विराट कोहली पिछली 4 पारियों में सिर्फ 40 रन बना पाए हैं और वे रनों के इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे। उन्होंने इस श्रृंखला से पहले 9 टेस्टों में 1,457 रन बनाए थे और पुणे में हार से पहले टीम इंडिया लगातार 19 मैचों से अजेय थी।
 
बेंगलुरु में दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने 5वें विकेट के लिए 118 रन जोड़कर भारत को मैच में वापसी दिलाई थी। यह श्रृंखला की एकमात्र शतकीय साझेदारी है। कंधे की चोट से उबर चुके सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का तीसरे टेस्ट में अभिनव मुकुंद की जगह लेना लगभग तय है। ट्रॉफी को बरकरार रखने से 1 जीत दूर ऑस्ट्रेलिया को उस समय करारा झटका लगा, जब उसके तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क स्ट्रैस फ्रेक्चर के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए।
 
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की जगह पैट कमिंस को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने 2011 में दक्षिण अफ्रीका में पदार्पण के दौरान 7 विकेट चटकाने के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। कमिंस को गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड पर तरजीह दी जा सकती है।
 
मिशेल मार्श के कंधे की चोट के कारण स्वदेश लौटने के बाद मेहमान टीम को उनका स्थान लेने के लिए ऑलराउंडर की जरूरत है। ग्लेन मैक्सवेल इस स्थान के प्रबल दावेदार हैं लेकिन एश्टन एगर और मार्कस स्टोइनिस भी दौड़ में बने हुए हैं। अबू धाबी में नवंबर 2014 से मैक्सवेल ने कोई टेस्ट नहीं खेला है।
 
दूसरी तरफ स्टोइनिस को मिशेल मार्श के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है और वे पिछले हफ्ते ही भारत पहुंचे हैं जिसके कारण उन्हें सामंजस्य बैठाने के लिए और समय दिया जा सकता है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 8 विकेट चटकाने वाले ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की अंगुली में चोट है लेकिन उन्हें इससे उबरने का भरोसा है। टेस्ट पदार्पण का इंतजार कर रहे लेग स्पिनर मिशेल स्वीपसन के रूप में भी ऑस्ट्रेलिया के पास विकल्प मौजूद है।
 
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद।
 
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, जैकसन बर्ड, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव ओकीफी, मैट रेनशा, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन और मैथ्यू वेड।
(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कामरान की 3 वर्ष बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी