Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के प्रदूषण ने पहले टी20 मैच से पूर्व भारत-बांग्लादेश के कोच की चिंता बढ़ाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली के प्रदूषण ने पहले टी20 मैच से पूर्व भारत-बांग्लादेश के कोच की चिंता बढ़ाई
, शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (18:44 IST)
नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो दोनों ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक जरूर है लेकिन वे मैच खेलेंगे।
 
भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में पहला टी-20 मुकाबला खेला जाना है और राजधानी का प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है। इस मैच को शिफ्ट कराने की भी मांग उठी है जबकि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफतौर पर कहा है कि यह मैच अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 नवंबर को ही होगा।
प्रदूषण के चलते दिल्ली में निर्माण कार्यों पर 5 नवंबर पर रोक लगा दी गई है और स्कूलों को भी 5 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। राठौड़ और डोमिंगो मैच को लेकर शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मीडिया से रूबरू हुए तो उनसे पहला सवाल प्रदूषण और उसके खतरे को लेकर था।
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच राठौड़ ने कहा कि मैंने अपना पूरा क्रिकेट उत्तर भारत में खेला है। हां, यहां प्रदूषण की समस्या है लेकिन हमें खेलना होगा, क्योंकि मैच पहले से ही निर्धारित है। एक बार जब आप एक खेल में होते हैं, तो आप वास्तव में इन चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप यहां खेलने के लिए हैं तो आप यहां मैच खेलें।
webdunia
दूसरी तरफ डोमिंगो ने कहा कि यह सही है कि प्रदूषण के कारण हालात आदर्श नहीं हैं लेकिन इससे किसी की मौत नहीं होने वाली है। वैसे प्रदूषण हमारे देश में भी एक समस्या है लेकिन हमारे खिलाड़ियों का पूरा ध्यान मैच पर है और उन्होंने इसे लेकर कोई शिकायत नहीं की है। हमारे लिए यह समस्या उतनी बड़ी नहीं है जितनी दूसरे देशों के खिलाड़ियों के लिए है।
 
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी अल अमीन, अबू हिदेर रोनी और टीम के स्पिन सलाहकार डेनियल वेटोरी क्षेत्ररक्षण के दौरान मास्क पहने हुए थे। हालांकि स्थिति बेहतर होने पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मास्क हटा दिए थे लेकिन वेटोरी और सहयोगी स्टाफ में शामिल गैर बांग्लादेशी सदस्यों ने मास्क नहीं हटाए।
 
डोमिंगो ने साथ ही कहा कि स्थिति हालांकि आदर्श नहीं है लेकिन स्थिति दोनों टीमों के लिए एक समान है। राठौड़ ने इस मुद्दे पर कहा कि आप गलत व्यक्ति से पूछ रहे हैं। मैंने अपना पूरा क्रिकेट उत्तर भारत में खेला है, यह कुछ अनोखा नहीं है और हमें मैच खेलना होगा।
webdunia
ट्वंटी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी संभालने जा रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने राजधानी के प्रदूषण और विपक्षी टीम बांग्लादेश के खिलाड़ियों के मास्क पहनकर अभ्यास करने के बारे में पूछने पर गुरुवार को कहा था कि मैं कुछ देर पहले ही फ्लाइट से उतरा था और यहां आने तक मुझे कोई परेशानी महसूस नहीं हुई।
 
पिछले साल भी हमने ऐसे ही मौसम में टेस्ट खेला था और तब भी कोई परेशानी महसूस नहीं हुई थी। हमें बताया गया है कि 3 नवंबर को मैच होना है और हमारे पास मैच को लेकर यही जानकारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 बार के चैम्पियन जोकोविच और नडाल पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में