Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कप्तान रहीम, शाकिब की पारी से बांग्लादेश संभला

हमें फॉलो करें कप्तान रहीम, शाकिब की पारी से बांग्लादेश संभला
हैदराबाद , शनिवार, 11 फ़रवरी 2017 (19:15 IST)
हैदराबाद। बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मुशफिकर रहीम ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए 81 रन की पारी खेलकर एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी टीम को छ: विकेट पर 322 रन तक पहुंचा दिया। हरफनमौला शाकिब अल हसन ने भी 82 रन की आक्रामक पारी खेली। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर रहीम का बखूबी साथ देते हुए मेहदी हसन मिराज 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेशी टीम अभी भी भारत के पहली पारी के छ: विकेट पर 687 रन से 365 रन पीछे है।
 
भारत के लिए उमेश यादव ने 18 ओवर में 72 रन देकर दो विकेट लिए जबकि स्पिन जोड़ी आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा कोई कमाल नहीं कर सके। अश्विन ने 24 ओवर में 77 रन देकर एक और जडेजा ने 29 ओवर में 60 रन देकर एक विकेट लिया। अश्विन को 12 चौके पड़े।
 
ईशांत शर्मा पुरानी गेंद से प्रभावी दिखे लेकिन मुशफिकर ने उन्हें दबाव नहीं बनाने दिया । भारत का पलड़ा अभी भी मैच पर भारी है लेकिन आज आखिरी दो सत्र में बांग्लादेश ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उससे उसका मनोबल जरूर बढा होगा ।
 
युवा मिराज ने अपने पहले टेस्ट अर्धशतक में जबर्दस्त धर्य का प्रदर्शन कियाल वहीं मुशफिकर 206 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़ चुके हैं जबकि मिराज ने 103 गेंद खेलकर 10 चौके लगाए। आखिरी सत्र में 30 ओवर में 76 रन बने। बांग्लादेश को अभी भी फालोऑन से बचने के लिए 166 रन बनाने हैं। इससे पहले बांग्लादेश ने लंच के बाद दो विकेट खोकर 121 रन जोड़े। भारत ने हालांकि शाकिब और शब्बीर रहमान के विकेट जल्दी लेकर हालात पर काबू पा लिया। पहले सत्र में हावी रहे शाकिब ने 103 गेंद में 82 रन बनाए। शाकिब के आउट होने के बाद शब्बीर (16) को रविंद्र जडेजा ने पगबाधा आउट कर दिया ।
 
शाकिब ने अश्विन की गेंद पर मिडऑन में उमेश यादव को कैच थमाया। उस समय इस तरह के शॉट की जरूरत नहीं थी क्योंकि वह मुशफिकर रहीम के साथ मिलकर 107 रन जोड़ चुके थे। रहीम 119 गेंद में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। शाकिब ने कुछ शॉट्स बहुत उम्दा लगाए लेकिन इस तरह गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर उनका अहम मौके पर आउट होना चिंता का सबब रहा।
 
पहले सत्र में यादव ने अपनी रफ्तार से बांग्लादेशी खेमे में खलबली मचा दी। लंच से पहले बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाए। उमेश ने लगातार अच्छी गति से गेंदबाजी की। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (25) हालांकि उमेश की तूफानी गेंदबाजी के सामने सहज दिख रहे थे, लेकिन वे मोमीनुल हक (12) के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। तमीम गैरजरूरी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए और अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ पाए।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों छोर से तेज गेंदबाजी और स्पिन मिश्रित आक्रमण लगाया जिसके सामने महमूदुल्लाह रियाद (28) और मोमीनुल हमेशा असहज दिखे। उमेश ने सुबह पवेलियन छोर से तीन ओवर गेंदबाजी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली जिसके बाद कप्तान ने उन्हें दूसरे छोर से गेंदबाजी सौंपी और उन्होंने छ: ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की। उमेश ने आउटस्विंग से मोमीनुल और महमूदुल्लाह को लगातार परेशान किया। उनकी एक इनस्विंगर महमूदुल्लाह के पैड पर लगी लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। भारत ने डीआरएस लिया लेकिन लेग स्टंप पर गेंद टकराने के बावजूद अंपायर का फैसला कायम रहा।
 
उमेश निराश नहीं हुए और उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज मोमीनुल को पगबाधा कर दिया। महमूदुल्लाह और साकिब ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े लेकिन इस दौरान दोनों ही सहज नहीं थे। कोहली ने उमेश और रविंद्र जडेजा के आराम देते हुए इशांत (38 रन पर एक विकेट) और अश्विन को गेंदबाजी सौंपी।
 
इशांत ने कप्तान को निराश नहीं करते हुए महमूदुल्लाह को पगबाधा किया। बल्लेबाज ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा। भारत ने हालांकि अपना दूसरा डीआरएस भी गंवाया जब अश्विन ने साकिब के खिलाफ पगबाधा का रैफरल लिया लेकिन बल्लेबाज आउट नहीं था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली को राम रहीम ने सिखाया बड़े स्कोर बनाना!