Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेटों से हराकर भारत अंडर 19 वनडे विश्वकप के फाइनल में

हमें फॉलो करें INDvsSA

WD Sports Desk

, मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (21:35 IST)
INDvsSA सचिन ढास 96 रन और कप्तान उदय सहारन की 81 रन की अर्धशतकीय पारी बदौलत भारतीय टीम ने मंगलवार को अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबलेे में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई है।

245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है और पहले ही ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज आर्दश सिंह शून्य का विकेट गवां दिया। इसके बाद चौथे ओवर में मुशीर खान चार रन और नियमित अंतराल पर प्रियांशु मोलिया पांच रन और अर्शीन कुलकर्णी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये है।

12वें ओवर में भारत का स्कोर चार विकेट पर 32 रन था। इसके बाद कप्तान उदय सहारन तथा सचिन ढास ने भारतीय पारी को संभाला और पांचवें विकेट लिये रिकार्ड 171 रनों की साझेदारी की। हालांकि सचिन ढास अपना शतक बनाने से चूक गये। उन्होंने 95 गेंदों में 11चौकों और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाये। उदय सहारन ने 124 गेंदों में छह चौकों की मदद से 81 रन बनाये। अरावेल्ली अवनीश 10 रन बनाकर, मुरुगन अभिषेक शून्य पर आउट हुये। राज लिंबानी 13 रन बनाकर नाबाद रहे। लिंबानी ने 49 ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारकर भारत को जीत दिला दी। भारत ने 48.5 ओवर में आठ विकेट पर 248 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से ट्रिस्टन लुस ने तीन और वेना मफाका को तीन विकेट मिले।इससे पहले गिलबर्ट प्रीटोरियस 76 रन और रिचर्ड सेलेट्सवेन 64 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया है।
बूलोमूर पार्क में भारतीय कप्तान उदय सहारन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका पारी शुरआत ठीक नहीं रही और पारी के पांचवें ओवर में राज लिंबानी ने स्टीव स्टॉक को 14 रन पर एरावेल्ली के हाथों कैच आउट कराया भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लिंबानी ने डेविड टीगर शून्य को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

रिचर्ड सेलेट्सवेन और गिलबर्ट प्रीटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला और टीम के स्कोर 118 तक ले गये। 31वें ओवर में मुशीर खान ने मुरुगन अभिषेक के हाथों लुआन ड्री प्रीटोरियस को कैच आउट कराया। उन्होंने 102 गेंदों में 76 रन बनाये। 40 ओवर में ओलिवर व्हाइटहेड 22 रन बनाकर आउट हो गये। कप्तान जुआन जेम्स 24 रन, ट्रिस्टन लुस 23 रन बनाकर नाबाद रहे। जुआन को लिंबानी ने आउट किया। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 244 का स्कोर खड़ा किया।भारतीय राज लिंबानी ने तीन विकेट लिये। मुशीर खान को दो विकेट मिले। सौमी पांडे और नमन तिवारी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sir Alastair Cook का कहना है कि जो रूट Bazball के लिए अपने स्वाभाविक खेल से दूर हो रहे हैं