Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

4 रनों की रोमांचक जीत दर्ज करी भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को चार रन से हराया

हमें फॉलो करें 4 रनों की रोमांचक जीत दर्ज करी भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर
, बुधवार, 19 जून 2024 (21:30 IST)
INDvsSA स्मृति मंधाना (136) और कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद (103) की शानदार शतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को चार से हरा दिया हैं। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ओवर में तेजमिन ब्रिट्स (5) का विकेट गवां दिया। उसके बाद अन्नेका बोश (18) और सुने लूस (12) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने मारिजेन कैप के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 184 रनों की साझेदारी हुई। जीत की ओर बढ़ रही दक्षिण अफ्रीका को 43वें दीप्ति शर्मा ने मारिजेन कैप को आउट कर बड़ा झटका दिया। मारिजेन कैप ने 94 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के लगाते हुए 114 रनों की पारी खेली।

इसके बाद पूजा वस्त्रकर ने नडीन डी क्लर्क (28) और नोंडुमिसो शंघासे (शून्य) को आउट दक्षिण अफ्रीका को दबाव में लगा खड़ा किया। हालांकि एक छोर कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट थामे खड़ी थी। कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 135 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के लगाते हुय नाबाद 135 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत नहीं दिला सकी। दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन ही बना सकी और मुकाबला चार से हार गई।

भारत टीम की ओर से पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिये। स्मृति मंधाना और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की भारतीय सलामी जोड़ी ने अभी 36 रन जोड़े थे कि नोनकुलुलेको म्लाबा ने शेफाली वर्मा (20) को मासाबाटा क्लास के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका के लिये पहली सफलता हासिल की। दयालन हेमलता भी 23वें ओवर में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

उन्हें मासाबाटा क्लास ने आउट किया। इसके बाद स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए अफ्रीका के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। 46वें ओवर में नोनकुलुलेको म्लाबा ने स्मृति मंधाना को तजमिन ब्रिट्स के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को तीसरी सफलता दिलाई। स्मृति मंधाना ने 120 गेंदों में 18 चौके और दो छक्के लगाते हुये 136 रनों की पारी खेली। इस शतक के साथ ही मंधाना भारतीय महिला टीम की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक बनाने वाली खिलाड़ी बनी हैं।

उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज की बराबरी की है। मिताली ने 232 एकदिवसीय मैचों में सात शतक के साथ 7,805 रन बनाए थे। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 88 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुये 103 रन पर नाबाद रही। यह हरमनप्रीत का छठा शतक है। ऋचा घोष 13 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट पर 325 रनों का स्कोर खड़ा किया।दक्षिण अफ्रीकी की ओर से नोनकुलुलेको म्लाबा को दो विकेट मिले। मासाबाटा क्लास ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की नजरें कोहली और कुलदीप पर