Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsNZ: तीसरे T20I में न्यूजीलैंड को 168 रनों से रौंदकर भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

हमें फॉलो करें INDvsNZ: तीसरे T20I में न्यूजीलैंड को 168 रनों से रौंदकर भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
, बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (22:06 IST)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पहले 234 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने के बाद न्यूजीलैंड को 66 रनों पर ऑलआउट करके सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। जहां भारत की ओर से शुभमन गिल ने शतक बनाया तो न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 50 पार भी नहीं जा पाया।भारत की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक स्कोर डैरिल मिचेल के बल्ले से आया।

प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (126 नाबाद) के तूफानी शतक और कप्तान हार्दिक पांड्या (30 रन, चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड को 168 रन से रौंदकर की शृंखला 2-1 से जीत ली।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 235 रन का विशालकाय लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कीवी टीम 66 रन पर सिमट गयी।
गिल ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ते हुए नाबाद 126 रन बनाये। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 12 चौके और सात छक्के जड़े। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
webdunia

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने सिर्फ पांच रन पर तीन विकेट गंवा दिये और इसके बाद टीम कभी नहीं उभर सकी। बल्ले से 30 रन का योगदान देने वाले कप्तान पांड्या ने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 16 रन देकर चार विकेट चटकाये। इसके अलावा शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने दो-दो सफलतायें हासिल कीं।

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद गिल और राहुल त्रिपाठी ने कीवी गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू किया। गिल-त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिये सिर्फ 42 गेंद पर 80 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। त्रिपाठी ने चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 44 रन बनाये, हालांकि वह अपनी निस्वार्थ पारी की 22वीं गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गये।

उपकप्तान सूर्यकुमार यादव (13 गेंद, 24 रन) भी अपनी प्रतिष्ठा के हिसाब से कम ही रन बना सके। न्यूजीलैंड ने दो विकेट जल्दी गिराकर चैन की सांस ली ही थी कि गिल ने विस्फोट शुरू कर दिया।गिल ने 16वें ओवर में बेन लिस्टर को दो छक्के जड़कर पारी की रफ्तार बदली और दो ओवर बाद चौका लगाकर अपना पहला टी20 शतक पूरा किया।

गिल ने 63 गेंद पर 12 चौकों और सात गगनचुंबी छक्कों के साथ 126 रन बनाये। कप्तान पांड्या ने 17 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के के साथ 30 रन की पारी खेली और गिल के साथ चौथे विकेट के लिये 39 गेंद पर 103 रन की शतकीय साझेदारी की।न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में पांड्या का विकेट लेते हुए सिर्फ छह रन दिये, लेकिन गिल के तूफान की बदौलत भारत आखिरी पांच ओवर में 79 रन जोड़कर 234/4 का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।
webdunia

न्यूजीलैंड के ऊपर बड़े लक्ष्य का दबाव था, और भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के कारण वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने तीसरे सबसे छोटे स्कोर पर सिमट गयी। कप्तान पांड्या ने पहले ही ओवर में फिन ऐलन को स्लिप में कैच आउट करवा दिया, जबकि अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में डेवन कॉनवे और मार्क चैपमैन का शिकार किया।

पांड्या भी दूसरे छोर से रुके नहीं और अपने दूसरे ओवर में ग्लेन फिलिप्स को भी स्लिप में खड़े सूर्यकुमार के हाथों कैचआउट करवा दिया। न्यूजीलैंड इन झटकों से संभली ही थी कि तभी उमरान मलिक ने माइकल ब्रेसवेल को अपनी तेज रफ्तार गेंद पर बोल्ड किया और न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गयी।

भारतीय गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन के बीच हालांकि डैरिल मिचेल ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए संघर्ष किया। मिचेल ने अपनी जुझारू पारी में 25 गेंदें खेलकर एक चौके और तीन छक्कों के साथ 35 रन बनाये, हालांकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

मैच के 13वें ओवर में वह उमरान की गेंद पर मावी को कैच थमा दिया और कीवी टीम 66 रन के स्कोर पर सिमट गयी।भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से रौंदा जो दो आईसीसी पूर्ण सदस्यों के बीच खेले गये टी20 मैच में जीत का सबसे बड़ा अंतर है। न्यूजीलैंड (66) ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा सबसे छोटा स्कोर बनाया है।, जबकि उन्होंने अपना सबसे छोटा स्कोर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। यह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के विरुद्ध किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर भी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने बनाया अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20I स्कोर, 20 ओवर में जड़े 234 रन