Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का जलवा, इंग्लैंड की पारी को 246 पर समेटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का जलवा, इंग्लैंड की पारी को 246 पर समेटा
, गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (23:02 IST)
साउथेम्प्टन। जसप्रीत बुमराह (46 रन पर 3 विकेट) की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को एक बार फिर झकझोरते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को 246 रनों पर समेट दिया।
 
 
भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं। भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 227 रन पीछे है। शिखर धवन 3 और लोकेश राहुल 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
 
भारत ने इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए लंच तक उसके 4 विकेट 57 रन तक निपटा दिए थे। भारत ने लंच और चायकाल के बीच 2 विकेट और निकाले। हालांकि तीसरे सत्र में इंग्लैंड के निचले क्रम ने सराहनीय संघर्ष किया और टीम को कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया वरना इंग्लैंड ने एक समय अपने 6 विकेट मात्र 86 रन पर गंवा दिए थे।
webdunia
सैम कुरैन ने 136 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए जबकि मोईन अली ने 85 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों के सहारे 40 रन बनाए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 रनों का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह ने 46 रनों पर 3 विकेट, मोहम्मद शमी ने 51 रनों पर 2 विकेट, ईशांत शर्मा ने 16 ओवरों में मात्र 26 रन देकर 2 विकेट, ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने 40 रनों पर 2 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 51 रनों पर 1 विकेट लिया।
 
बुमराह ने तीसरे ही ओवर में कीटन जेनिंग्स को पगबाधा कर दिया। जेनिंग्स का खाता भी नहीं खुला। ईशांत ने कप्तान जो रूट को पगबाधा कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। रूट ने 4 रन बनाए। बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो (6) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। पांड्या ने ओपनर एलेस्टेयर कुक (17) को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को 36 के स्कोर तक चौथा झटका दे दिया।
 
शमी ने जोस बटलर (21) और बेन स्टोक्स (23) के विकेट लेकर इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 86 रन कर दिया। अली और कुरैन ने 7वें विकेट के लिए चायकाल तक 53 रनों की अविजित साझेदारी कर मेजबान टीम को कुछ हद तक संभाल लिया। दोनों ने चायकाल के बाद स्कोर को 167 तक पहुंचाया। दोनों ने 81 रनों की साझेदारी की।
 
मोईन को ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने आउट किया। आदिल राशिद को ईशांत ने पगबाधा किया। ब्रॉड को बुमराह और कुरैन को अश्विन ने बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी समेट दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंधू-साइना के कोच गोपीचंद निकालेंगे 'ताई कोड' का भी हल