Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत और इंग्लैंड के बीच फिक्स था मैनचेस्टर टेस्ट!

हमें फॉलो करें भारत और इंग्लैंड के बीच फिक्स था मैनचेस्टर टेस्ट!
नई दिल्ली , सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (12:43 IST)
2014 में इंग्लैंड दौरे में मैनेचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार पर विवादों के बादल मंडरा रहे हैं। एक हिंदी दैनिक ने दौरे पर टीम इंडिया के मैनेजर रहे सुनील देव का स्टिंग कर मैच फिक्स होने का दावा किया है।
 
स्टिंग में सुनील देव को यह कहते सुना जा रहा है कि मैच फिक्स था और उन्होंने इसे लेकर एक गोपनीय रिपोर्ट उस समय के बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन को सौंपी थी, जिसपर कभी आतंरिक रूप से भी चर्चा नहीं हो सकी है। वह इसके लिए भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विवादस्पद फैसलों का हवाला दे रहे हैं।
इंग्लैंड दौरे के चौथे मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम पारी और 54 रनों से मैच हार गई। उस समय भी बारिश और खराब मौसम के बावजूद पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने पर धोनी की काफी आलोचना हुई थी।
 
स्टिंग में सुनील देव यह कहते दिखाया गया है कि चौथे दर्जे का कप्तान भी पिच की हालत देखकर पहले बल्लेबाजी का फैसला नहीं लेता। देव कह रहे हैं, 'मैच से पहले टीम मीटिंग में भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया था, लेकिन लेकिन जब धोनी ने बल्लेबाजी का चयन किया तो मैं आश्चर्यचकित था। धोनी के इस फैसले से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बायकॉट ने भी हैरानी जताई थी।'
 
वैसे, मैच फिक्स होने के दावे पर दैनिक से जुड़े लोग कोई ठोस साक्ष्य मुहैया कराने में नाकाम रहे। उधर, स्टिंग के खुलासे के बाद सुनील देव ने भी मैच फिक्स होने के दावे को निराधार बताया।
 
यह हुआ था उस मैच में : भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और शीर्ष चार बल्लेबाज (मुरली, गंभीर, पुजारा, कोहली) महज आठ रन के कुल योग पर पैवेलियन लौट आए। इनमें से तीन का खाता भी नहीं खुला। मध्यक्रम में एमएस धोनी ने 71 रन की पारी खेलकर टीम को शर्मनाक स्थिति में पहुंचने से बचाया।
 
अश्विन (40) और रहाणे (24) दहाई का आंकड़ा छूने वाले अन्य दो बल्लेबाज रहे। कुल छह खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके और टीम पहली पारी में 46.4 ओवर में 152 रन पर सिमट गई।
 
इंग्लैंड ने जवाब में इयान बेल (58) और जो रूट (70) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 367 का मजबूत स्कोर बनाया। दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम 43 ओवर में केवल 161 रन पर सिमट गई और मैच पारी व 54 रन से गंवा दिया। दूसरी पारी में अश्विन नाबाद 46 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। दूसरे शीर्ष स्कोरर धोनी ने 22 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi