Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'टीम इंडिया' की नजरें अब श्रृंखला जीतने पर

हमें फॉलो करें 'टीम इंडिया' की नजरें अब श्रृंखला जीतने पर
कटक , बुधवार, 18 जनवरी 2017 (16:57 IST)
कटक। मुश्किल लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज करने वाली आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच के जरिए श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश में होगी।
 
लक्ष्य का पीछा करने में माहिर विराट कोहली ने मोर्चे से अगुवाई करके 300 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल करके भारत को करिश्माई जीत दिलाई। कोहली ने खुद 17वां वनडे शतक जड़ा। उनका बखूबी साथ दिया केदार जाधव ने जिसने 65 गेंदों में शतक पूरा किया।
 
भारत एकमात्र टीम है जिसने 3 बार 350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज की और तीनों बार कोहली ने शतक जमाया। पिछले मैच में हालांकि टीम की जीत के नायक जाधव साबित हुए जिन्होंने इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन समेत सभी को चौंका दिया।
 
मोर्गन ने मैच के बाद कहा कि हमने वैकल्पिक रणनीति अपनाई और विराट को निशाना बनाया लेकिन हमें जाधव की पारी का अंदेशा नहीं था। भारत के रन तेजी से बनते रहे और उन्हें विकेट से मदद मिली। बाराबती स्टेडियम पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और यहां 15 वनडे में से भारत ने 11 जीते हैं।
 
भारत की जीत में एकमात्र कमी महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह का खराब फॉर्म रही। दिल्ली के खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन के लिए भी मुश्किल हो सकती है, क्योंकि अजिंक्य रहाणे ने दूसरे अभ्यास मैच में 83 गेंदों में 91 रन बनाए। रोहित शर्मा चोटिल हैं जबकि ऋषभ पंत टीम में प्रवेश की दहलीज पर हैं, ऐसे में धवन के पास समय कम बचा है।
 
सभी की नजरें युवराज पर टिकी होंगी, जो 300वें वनडे मैच से सिर्फ 6 मैच दूर हैं। भारत की गेंदबाजी पहले मैच में औसत रही लेकिन मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा कि पिच बल्लेबाजों की ऐशगाह थी। आर. अश्विन का प्रदर्शन भी औसत रहा लेकिन टीम प्रबंधन को बखूबी इल्म है कि वे किसी भी समय फॉर्म में लौट सकते हैं। उनके पास बैकअप स्पिनर अमित मिश्रा हैं।
 
इंग्लैंड को अगले 2 मैच जीतने के लिए करिश्माई प्रदर्शन करना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला से बाहर रहने के बाद टीम में लौटे कप्तान मोर्गन पर गेंदबाजों से अच्छा प्रदर्शन कराने का दबाव होगा। क्रिस वोक्स और डेविड विले को मिले शुरुआती विकेटों के अलावा इंग्लैंड का आक्रमण धारहीन दिखा और गेंदबाजों ने काफी फालतू रन भी दिए।
 
बेन स्टोक्स ने 40 गेंदों में 62 रन बनाए लेकिन गेंदबाजी में 73 रन दे डाले। केदार और कोहली की साझेदारी के दौरान 25 ओवरों तक इंग्लैंड को विकेट नहीं मिला। कोहली पर अंकुश लगाने का कोई तरीका इंग्लैंड खेमे को नजर नहीं आ रहा। 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला 0-4 से गंवाने के बाद अब वनडे श्रृंखला जीतने का उस पर भारी दबाव है।
 
बाराबती स्टेडियम पर पिछला वनडे 2 नवंबर 2014 को खेला गया था, जब भारत ने 5 विकेटों पर 363 रन बनाकर श्रीलंका को 169 रन से हराया था। भारत ने यहां 5 अक्टूबर 2015 को टी-20 मैच खेला था जिसमें टीम 92 रन पर सिमट गई और 6 विकेटों से पराजय झेलनी पड़ी थी। कटक के दर्शकों ने इससे नाराज होकर मैदान पर कागज की मिसाइलें फेंकी थीं जिससे खेल रोकना पड़ा था। इस बार स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
टीमें-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, युवराज सिंह, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा।
 
इंग्लैंड : ईयोन मोर्गन (कप्तान), जैसन राय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विले, आदिल रशीद, जैक बाल, लियाम डासन, जानी बेयरस्टा, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेडरर को जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना