Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई टेस्ट : विराट कोहली और मुरली विजय के शतक, भारत को बढ़त

Advertiesment
हमें फॉलो करें India England test
मुंबई , शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (16:40 IST)
मुंबई। मुरली विजय (136) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 147) के शानदार शतकों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 451 बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारत के पास 51 रन की बढ़त हो चुकी है और उसके तीन विकेट अभी सुरक्षित हैं।
मुरली ने 282 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके तथा तीन छक्के जड़े, वहीं विराट ने 241 गेंदों में 17 चौके जमाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को धीरे-धीरे मजबूती देते हुए इंग्लैंड के स्कोर के पार ले गए। विराट दिन की समाप्ति पर 147 रन पर नाबाद हैं और 150 रन से महज तीन रन दूर हैं।
 
विराट के साथ दूसरे छोर पर जयंत यादव 30 रन पर नाबाद हैं। जयंत ने विराट का बखूबी साथ निभाया और दोनों के बीच अब तक आठवें विकेट के लिए 87 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है। जयंत ने 86 गेंदों की अपनी धैर्यपूर्ण पारी में तीन चौके जमाए हैं।
 
364 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए जयंत ने विराट के साथ जमकर खेलते हुए टीम को पहले बराबरी दिलाई और फिर 51 रनों की महत्वपूर्ण दिला दी। मुरली और विराट के अलावा चेतेश्वर पुजारा (47) तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं। हालांकि वह तीन रन से अपने अर्द्धशतक से चूक गए। 
 
विराट ने विजय के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रन की, करुण नायर (13) के साथ चौथे विकेट के लिए 17 रन की, पार्थिव पटेल (15) के साथ पांचवें विकेट के लिए 26 रन की आर अश्विन (शून्य) के साथ छठे विकेट के लिए दो रन की तथा रवींद्र जडेजा (25) के साथ सातवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करने के अलावा जयंत के साथ 87 रनों की अटूट साझेदारी निभाई है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम