राजकोट। पदार्पण खिलाड़ी हसीब हमीद (नाबाद 62) और कप्तान एलेस्टेयर कुक (नाबाद 46) के बीच पहले विकेट के लिए 114 रन की अविजित साझेदारी तथा इससे पहले गेंदबाज आदिल राशिद (चार विकेट) की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को 163 रन की बढ़त लेकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के 70 रन की अर्द्धशतकीय पारी के बाद मेजबान टीम पहली पारी में सभी विकेट खोकर 488 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई जिससे इंग्लिश टीम को 49 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने इसके बाद अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 37 ओवरों में 114 रन बना लिए हैं। उसके बल्लेबाज और कप्तान एलेस्टेयर कुक (46) तथा हमीद (62) नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। इंग्लैंड की अब कुल बढ़त 163 रन की हो गई है।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट पदार्पण कर रहे हमीद ने अपना पहला अर्द्धशतक ठोकते हुए 116 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अपने 50 रन 94 गेंदों में पूरे किए। कुक ने 107 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। इससे पहले भारत ने चौथे दिन अपनी पारी की शुरुआत कल के 319 रन पर चार विकेट से आगे बढ़ाते हुई की थी। टीम 169 रन और जोड़कर 162 ओवरों में 488 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हालांकि अश्विन की अर्द्धशतकीय पारी से मेजबान टीम ने इंग्लैंड को मजबूत बढ़त लेने से रोक दिया।
भारतीय पारी में टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लंच से पहले हिट विकेट होने के बाद अश्विन ने स्थिति को संभालते हुए 70 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। अश्विन मोइन अली की गेंद पर जफर अंसारी को कैच कराकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। रिद्धिमान साहा ने 35 रन और विराट ने 40 रन बनाए। टेस्ट कप्तान 14 वर्षों में हिट विकेट होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए।
भारत ने अपनी पहली पारी की शुरुआत कल के 319 रन पर चार विकेट से की थी। मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के जबरदस्त शतकों के बाद मेजबान टीम की स्थिति संतोषजनक थी और टीम के अहम स्कोरर विराट 26 रन बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन चौथे दिन भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने लंच से पहले अपने दो अहम बल्लेबाजों विराट और अजिंक्य रहाणे के विकेट 361 के स्कोर पर गंवा दिए।
विराट अपने कल के स्कोर में मात्र 14 रन ही जोड़ सके और 95 गेंदों में पांच चौके लगाकर 40 रन ही बना सके। कप्तान विराट आदिल रशीद की गेंद पर हिट विकेट होकर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उनसे पहले मध्यक्रम के अहम स्कोरर रहाणे ने भी निराश किया और 30 गेंदों में एक चौका लगाकर 13 रन ही बना सके। रहाणे को जफर अंसारी ने बोल्ड किया।
भारतीय कप्तान और टीम के स्टार स्कोरर विराट 14 वर्ष में पहले भारतीय खिलाड़ी बने जो हिट विकेट हुए हैं। 28 वर्षीय बल्लेबाज आदिल राशिद की गेंद को खेलने का प्रयास कर रहे थे कि उनके पैर स्टम्प्स से छू गए और बेल गिर गए जिससे उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ गया। आखिरी बार वर्ष 2002 में भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के दौरान हिट विकेट हुए थे। इसके अलावा वह लाला अमरनाथ के बाद हिट विकेट होने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान भी हैं।
निचले क्रम के बल्लेबाज अश्विन ने फिर साहा के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रन की अहम साझेदारी कर इंग्लैंड की बढ़त को कम करने का अच्छा प्रयास किया। सातवें नंबर के बल्लेबाज अश्विन ने टेस्ट करियर में अपना सातवां अर्धशतक बनाया। उन्होंने 139 गेंदों की पारी में सात चौके लगाकर 70 रन जोड़े। साहा ने 82 गेंदों में दो चौके लगाकर 35 रन बनाए।
अश्विन और साहा लंच तक भारत के स्कोर को छह विकेट पर 411 तक ले गए। इंग्लिश गेंदबाज अली ने साहा को बेयरस्टो के हाथों कैच करा भारत का सातवां विकेट निकाला। रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर राशिद की गेंद पर हसीब हमीद को कैच दे बैठे। उमेश यादव पांच रन बनाकर नौवें और अश्विन आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। अली ने अंसारी के हाथों उन्हें कैच कराकर भारत की पारी को 488 पर समेट दिया।
इंग्लैड की ओर से आदिल राशिद ने 31 ओवरों में 114 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। जफर अंसारी ने 77 रन देकर दो विकेट और मोइन ने 85 रन पर दो विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्राड को 78 रन तथा बेन स्टोक्स को 52 रन पर भारत का एक विकेट मिला। (वार्ता)