Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगर जरा सी की देर तो नहीं देख पाएंगे मैच!

हमें फॉलो करें अगर जरा सी की देर तो नहीं देख पाएंगे मैच!
कानपुर , शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (14:02 IST)
-अवनीश कुमार 
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में होने वाले टी-20 मैच मैच को लेकर अगर आप मैच देखने की तैयारी कर रहे हैं तो यह ध्यान रखिएगा कि अगर शाम 4:00 बजे तक प्रवेश नहीं ले पाए तो मैच देखने की इच्छा आपकी अधूरी रह जाएगी। यह हम नहीं जिला प्रशासन व यूपीसीए की बैठक में लिया गया फैसला है।
 
ग्रीनपार्क स्टेडियम में 26 जनवरी को होने जा रहे भारत और इंग्लैंड टी20 मैच में दर्शकों को शाम चार बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।
 
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में ग्रीनपार्क में होने जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में कोई अव्यवस्था न फैले इसके लिए मैदान में प्रवेश का समय निर्धारित कर दिया गया है।
 
गुरुवार देश शाम जिला प्रशासन और यूपीसीए के पदाधिकारियों की बैठक में पूर्व में हुए आइपीएल व अन्य मैचों को लेकर चर्चा हुई, जिनमें विभिन्न दीर्घाओं में प्रवेश को लेकर काफी आपाधापी हुई जिसमें कई टिकट और पास धारक प्रवेश से वंचित रह गई।
 
कई लोगों के साथ अभद्रता हुई तो एक मैच में प्रशासनिक अधिकारी के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट तक कर डाली थी। पूर्व में हुई इन सारी घटनाओं को ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
 
26 जनवरी को शाम साढ़े चार बजे से टी-20 मैच शुरू होगा। यूपीसीए डायरेक्टर एस के अग्रवाल ने बताया कि एक बजे से प्रवेश शुरू करवा दिए जाएंगे। जिससे दर्शक आसानी से अपनी दीर्घा में जाकर उचित टिकट के साथ बैठ सकते हैं ताकि कोई असुविधा न हो।
 
वही कानपुर के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा कहां की सी बालकनी का टिकट क्षमता के अनुसार निर्धारित 25 प्रतिशत से ज्यादा नहीं दिए जाएंगे।सुरक्षा सर्वोपरि है, कम टिकट ही दिए जाएंगे। दर्शकों की टिकट पर टाइमलाइन (समय) अंकित होगा। इसके उपरांत गेट बंद हो जाएगा और चार बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनिल कुंबले ने की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ