Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजकोट टेस्ट : इंग्लैंड के पहाड़ स्कोर ने निकाला भारत का दम

हमें फॉलो करें राजकोट टेस्ट : इंग्लैंड के पहाड़ स्कोर ने निकाला भारत का दम
, गुरुवार, 10 नवंबर 2016 (17:20 IST)
राजकोट। जो रूट (124), मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) के धमाकेदार शतकों से इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजी की हवा निकालते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को 537 रन का पहाड़नुमा स्कोर बनाकर मेजबान टीम को भारी दबाव में ला दिया।


 
 
इंग्लैंड ने इस तरह भारतीय सरजमीं पर अपना तीसरा विशाल स्कोर बनाया। इससे पहले इंग्लैंड ने 1985 में चेन्नई में 652 रन और 1964 में कानपुर में 559 रन बनाए थे। वर्ष 2009 के बाद यह पहला मौका है जब किसी विदेशी टीम के तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक ठोक डाला। इंग्लैंड ने इस स्कोर से भारतीय गेंदबाजों की पोल खोल दी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की जीत से सातवें आसमान पर थे।
          
भारत ने भी इंग्लैंड के विशाल स्कोर का करारा जवाब देते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 23 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए। भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 474 रन पीछे है और उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। मुरली विजय 70 गेंदों में चार चौकों की मदद से 25 रन और बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर 68 गेंदों में चार चौकों की मदद से 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 
 
इंग्लैंड ने 159.3 ओवरों में 537 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारतीय टीम को मैच में लगातार कैच टपकाने और फील्डरों के खराब क्षेत्ररक्षण की भारी सजा मिली। रवींद्र जडेजा 30 ओवरों में 86 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे।  
          
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आश्चर्यजनक रूप से 46 ओवरों में 167 रन लुटाकर दो विकेट ही ले पाए। तेज गेंदबाजों में उमेश यादव ने 31.5 ओवरों में 112 रन पर दो विकेट और मोहम्मद शमी ने 28.1 ओवरों में 65 रन पर दो विकेट लिए। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 23.3 ओवरों में 98 रन देकर मैच में अपना पहला और इंग्लिश पारी का आखिरी विकेट निकाला।
         
वर्ष 2009 के बाद यह पहला मौका है जब भारत में किसी विदेशी टीम ने एक पारी में तीन शतक लगाए हैं। आखिरी बार मोटेरा में श्रीलंका ने यह कारनामा किया था। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 180 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाकर 124 रन, मोइन ने 213 गेंदों में 13 चौके लगाकर 117 रन और स्टोक्स ने 235 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के उड़ाकर 128 रन बनाए। 
जॉनी बेयरस्टो ने 46 और जफर अंसारी ने 32 रन की पारियां खेल इंग्लैंड को 500 के पार पहुंचाया।
इंग्लैंड ने सुबह अपने स्कोर को चार विकेट पर 311 रन से आगे बढ़ाया। उस समय मोइन 99 और स्टोक्स 19 रन पर नाबाद थे और मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने लगातार दूसरे दिन भी पूरी आक्रामकता के साथ खेलते हुए लंच तक स्कोर छह विकेट पर 450 पहुंचा दिया।
        
दोनों बल्लेबाजों ने बखूबी अपनी पारियों को आगे बढ़ाया और मोइन ने 195 गेंदों में शतक पूरा किया तथा स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। मोइन ने 213 गेंदों में 13 चौके लगाकर 117 रन बनाए और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें आउट कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई तथा इस साझेदारी को भी तोड़ा। 
         
29 वर्षीय मोइन के करियर का यह चौथा शतक था। 25 वर्षीय स्टोक्स ने भी कमाल की पारी खेली और अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा। लंच से पहले भारत को दो विकेट मिले जिसमें मोइन इंग्लैंड के पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए और जॉनी बेयरस्टो 442 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में शमी का शिकार बने। 
          
शमी ने बेयरस्टो को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 57 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए तथा छठे विकेट के लिए अली के साथ 99 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। स्टोक्स ने नौवें विकेट के लिए जफर के साथ 52 रन की अहम अर्धशतकीय साझेदारी भी की। 
          
जफर ने 83 गेंदों में तीन चौके लगाकर 32 रन बनाए। उन्हें मिश्रा ने पगबाधा कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। क्रिस वोक्स चार और आदिल राशिद पांच रन बनाकर आउट हुए। दोनों बल्लेबाजों को जडेजा ने आउट किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंडरसन को विशाखापट्टनम टेस्ट में खेलने की उम्मीद