Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धमाकेदार जीत के साथ श्रृंखला जीतने उतरेगी टीम इंडिया

हमें फॉलो करें धमाकेदार जीत के साथ श्रृंखला जीतने उतरेगी टीम इंडिया
मुंबई , बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (12:12 IST)
मुंबई। आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में एक और धमाकेदार जीत दर्ज करके पांच टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।
 
तीन टेस्ट के बाद भारत ने 2-0 की अजेय बढत बना ली है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के हौसले बुलंद है और 2012 में एलेस्टेयर कुक की टीम को गंवाई एंथोनी डि मेलो ट्राफी वह फिर हासिल करने की फिराक में है। यह मैच ड्रा भी रहता है तो भारत श्रृंखला जीत जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड ने 2011 में इंग्लैंड में , 2012 में भारत में और 2014 में फिर इंग्लैंड में भारत को हराया था।
 
वानखेड़े पर पिछले दो टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया है और 2012 का टेस्ट तो खासकर इसलिए याद रखा जाएगा क्योंकि केविन पीटरसन ने भारतीय सरजमीं पर किसी विदेशी बल्लेबाज की सबसे उम्दा पारियों में से एक खेली थी। कल से शुरू हो रहे मैच से भारत को पिछली तमाम पराजयों का बदला चुकता करने का मौका मिल जाएगा।
 
इंग्लैंड को मोहाली में करारी हार का सामना करना पड़ा था और अब दुबई में एक हफ्ते तरोताजा होकर टीम नई ऊर्जा के साथ खेलेगी। इंग्लैंड ने एशियाई मूल के दो खिलाड़ियों हसीब हमीद और जफर अंसारी की जगह नए चेहरों कीटन जेनिंग्स और लियाम डासन को उतारा है। हमीद और अंसारी दोनों फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं। 
 
भारतीय टीम भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है लेकिन नये खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी की है जबकि निचले क्रम पर आर अश्विन शानदार फार्म में हैं। आठ साल बाद टीम में लौटे पार्थिव पटेल ने पारी की शुरूआत करके मोहाली में 42 और 67 रन बनाए। केएल राहुल चोट से उबरकर लौटे हैं और ऐसे में पार्थिव अब मध्यक्रम में उतर सकते हैं। राहुल के लौटने पर करूण नायर को बाहर रहना होगा। इसके अलावा टीम में किसी बदलाव की संभावना नहीं दिखती।
 
मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे का खराब फार्म भारत की चिंता का सबब हो सकता है। विजय ने राजकोट में शतक जमाया था जबकि रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में आखिरी टेस्ट में 188 रन जोड़े थे। इसके बाद से दोनों बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। विजय जहां शार्ट गेंदों का शिकार हुए, वहीं रहाणे गैर जिम्मेदाराना शाट्स खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।
 
भारत के लिए मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है जबकि अश्विन, रविंद्र जडेजा और नए खिलाड़ी जयंत यादव ने फिरकी का कमाल दिखाया है।
 
तीसरे टेस्ट के बाद सात दिन के ब्रेक से गेंदबाजों को काफी मदद मिली होगी और अब वे फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ने को बेताब होंगे। (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीन सत्र के बाद अब अलग होंगे जोकोविच और बेकर