Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब भी अंपायरों के हेलमेट पहनने पर राजी नहीं रीफेल

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब भी अंपायरों के हेलमेट पहनने पर राजी नहीं रीफेल
, शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (16:57 IST)
मेलबर्न। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के एक मैच में सिर पर गेंद लगने से घायल हो गए अंपायर पॉल रीफेल ने इस घटना के बावजूद मैदान पर अंपायरों के हेलमेट पहनने का विरोध किया है।
रीफेल को मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की एक थ्रो सिर पर लग गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। चौथे टेस्ट के शेष दिनों के बाद उन्हें आईसीसी ने चेन्नई में चल रहे 5वें टेस्ट के लिए भी अनफिट घोषित कर दिया था। रीफेल फिलहाल मेलबर्न में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। 
 
इस घटना के बाद एक बार फिर मैदान पर खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए थे लेकिन रीफेल अभी भी हेलमेट पहनने का समर्थन नहीं कर रहे हैं तथा कहा कि मुझे लगता है कि 5 दिनों तक हेलमेट पहनना आसान नहीं होगा। 5 दिनों तक सिर पर इतना भारी हेलमेट और गर्मी से यह करना असंभव है।
 
उन्होंने कहा कि मेरे लिए तो हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करना आसान नहीं है। यदि मैं सोचूं कि क्या मैं ऐसा कर सकता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे इसके लिए संघर्ष करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह दुर्घटना इसलिए हुई, क्योंकि उन्होंने उस गेंद पर से अपनी नजर हटा ली थी। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह बेवकूफी थी। आपको हमेशा गेंद पर नजर रखनी चाहिए। यदि आप गेंद को देखेंगे तो आप मैच से सही-सलामत बाहर आएंगे। वह केवल एक दुर्घटना ही थी। यदि मैंने उसे देखा होता तो ऐसा नहीं होता। (वार्ता)
India England Test, umpire helmet, match umpire, umpire Paul Rifel, ICC

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई की संशोधन याचिका भी खारिज