Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित शुभमन के बाद युवा मध्यक्रम ने धर्मशाला टेस्ट बनाया एकतरफा

हमें फॉलो करें Rohit Sharma Shubhman Gill

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (17:17 IST)
INDvsENG कप्तान रोहित शर्मा 103 रन और शुभमन गिल 110 रनों की शतकीय पारी के बाद सरफराज खान तथा देवदत्त पड़िक्कल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 473 का स्कोर बनाते हुए 255 रनों की बढ़त के साथ मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।

कप्तान रोहित शर्मा 103 रन और शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट हुये है। सरफराज नाबाद 56 रन और देवदत्त 65 रन, रवींद्र जाडेजा 15 रन, ध्रुव जुरेल 15 रन रन बनाकर आउट हुये। सरफराज ने अपने टेस्‍ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है। आर अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल सके।

भारत ने कल के एक विकेट पर 135 रनों से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के पहले सत्र में रोहित और शुभमन ने 150 रनों से अधिक की साझेदारी करते हुए 246 रन बना लिये। इस सत्र 30 ओवर में भारत ने 129 रन बनाये। इस दौरान रोहित और गिल ने अपने-अपने शतक पूरे किये।
webdunia

रोहित ने 162 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 103 रन बनाये। वहीं गिल ने 150 गेंदो में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 110 रन बनाये। दिन का खेल समाप्त होने के समय कुलदीप यादव नाबाद 27 और जसप्रीत बुमराह नाबाद 19 रन बनाकर क्रीज पर है और भारत की बढ़त 255 रन हो गई है।

शोएब बशीर को चार विकेट मिले। हार्टली ने दो विकेट लिये। जेम्स एंडरसन,बेन स्टोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससे पहले कल इंग्लैंड को 218 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने तेजी से रन बटोरते हुए कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 104 जोड़े। जायसवाल ने 58 गेंदों में 57 रन बनाये। उन्हें स्पिनर शोएब बशीर ने आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह भारतीय मुक्केबाज पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स के प्री क्वार्टर्स तक पहुंचा