Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोटला की गलतियां नहीं दोहराएंगे : अमित मिश्रा

हमें फॉलो करें कोटला की गलतियां नहीं दोहराएंगे : अमित मिश्रा
, शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (17:39 IST)
मोहाली। भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में  रविवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में कोटला की गलतियों को नहीं दोहराएगी और एक से अधिक 'प्लान' के साथ उतरेगी।
 
तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर मिश्रा ने यहां कहा कि टीम को मोहाली के मैच में उतरने से पहले कुछ सुधार करने होंगे। उन्होंने कहा कि टीम के गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे  हैं और निरंतर विकेट भी ले रहे हैं, लेकिन फिर भी हमें तीसरे वनडे में कुछ सुधार दिखाना  होगा। 
 
स्पिनर ने कहा कि हमारे लिए यह भी जरूरी है कि एक से अधिक योजनाओं के साथ उतरें  ताकि एक योजना के फेल होने के बाद हम प्लान बी या सी को लागू कर सकें। हमारी टीम में  प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है लेकिन हमने पिछले मैच में कुछ गलतियां कर दीं  जिससे मैच गंवा दिया, लेकिन हम तीसरे मैच में उस दिशा में सुधार करेंगे और मैच जीतने की  हरसंभव कोशिश करेंगे।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दोनों वनडे मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करने और 6 विकेट लेकर  सबसे सफल रहे मिश्रा ने कोच अनिल कुंबले से मिल रही अहम सलाह का जिक्र करते हुए  कहा कि कुंबले की मौजूदगी से हमें बहुत फायदा हुआ है। वे हमेशा ही मुझसे बात करते हैं और  मानसिक रूप से भी मुझे मजबूती देने में उन्होंने मदद की है। वे मुझे हमेशा बेहतर प्रदर्शन  करने के लिए टिप्स देते हैं।
 
भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कोच न सिर्फ गेंदबाजों बल्कि बल्लेबाजों से भी लगातार बात करते  हैं और उन्हें खेल में सुधार के लिए मार्गदर्शन करते हैं। टीम के अनुभवी स्पिनर मिश्रा ने साथ  ही बताया कि वे भी युवा गेंदबाजों के साथ खेलकर अच्छा महसूस कर रहे हैं और युवाओं को  जरूरी सलाह भी देते हैं।
 
धोनी के ऊपरी क्रम में खेलने से निचले क्रम के कमजोर होने को लेकर मिश्रा ने कहा कि  मौजूदा टीम सर्वश्रेष्ठ है और उसमें अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऊपरी क्रम में खेल रहे हैं और यह उनके लिए अच्छा मौका है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फीफा विश्व कप 2018 में 'भेड़िया' होगा शुभंकर