Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोमांचक मैच में भारत छह रन से हारा

हमें फॉलो करें रोमांचक मैच में भारत छह रन से हारा
, गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016 (21:32 IST)
नई दिल्ली। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (36) और उमेश यादव (नाबाद 18) के बीच नौंवें विकेट के लिए 49 रन की संघर्षपूर्ण साझेदारी के बावजूद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में गुरुवार को दूसरे वनडे में छह रन की रोमांचक हार का सामना करना पड़ा।

न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन (118) के आठवें शतक से नौ विकेट पर 242 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए भारत ने अपने आठ विकेट 41वें ओवर तक 183 रन पर गंवा दिए, लेकिन पांड्या और यादव ने नौवें विकेट के लिए 48 गेंदों में 49 रन की साझेदारी कर भारत को रोमांचक जीत की उम्मीद लगा दी। लेकिन पांड्या के 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होने के बाद भारत की पारी 49.3 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। 
 
भारत ने धर्मशाला में पहला वन-डे छ: विकेट से जीता था, लेकिन कोटला में उसने दूसरा वन-डे छ:  रन से गंवा दिया। इस हार के साथ भारत का फिरोजशाह कोटला मैदान में पिछले 11 वर्षों से अपराजित रहने का क्रम टूट गया। भारत को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने इस बार खासा निराश किया। यह तो भला हो पांड्या और यादव का जिन्होंने नौंवें विकेट के लिए 49 रन जोड़कर मैच को रोमांचक बनाया और दर्शकों को आखिरी ओवर तक मैदान में बैठने के लिए मजबूर कर दिया।
webdunia
पहले मैच में 'मैन ऑफ द मैच' बने पांड्या ने इस बार 32 गेंदों में पर तीन चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली जबकि यादव ने 23 गेंदों पर नाबाद 18 रन में एक चौका लगाया। पांड्या को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया और टिम साउदी ने जसप्रीत बुमराह को शून्य पर बोल्ड कर भारतीय पारी 236 रन पर समेट दिया। केदार जाधव ने 37 गेंदों पर सर्वाधिक 41 रन बनाए और अपनी पारी में दो चौके तथा दो छक्के लगाए। कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर 39 रन में तीन चौके लगाए। धोनी ने 37 डॉट बॉल खेली।
  
रोहित शर्मा ने 15, अजिंक्य रहाणे ने 28, विराट कोहली ने नौ, मनीष पांडे ने 19 और अक्षर पटेल ने 17 रन बनाए। भारत ने अपने चार विकेट 73 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद धोनी और जाधव ने पांचवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े। धोनी ने फिर पटेल के साथ छठे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की।
  
इसके बाद भारत ने 11 रन के अंतराल में धोनी, पटेल और अमित मिश्रा के विकेट गंवाए। पांड्या और यादव ने साहसिक संघर्ष किया लेकिन भारत जीत की मंजिल को नहीं पहुंच सका। न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने 52 रन पर तीन विकेट, बोल्ट ने 25 रन पर दो विकेट और गुप्टिल ने छ: रन पर दो विकेट लिए। गुप्तिल ने एकमात्र अोवर में चार वाइड डाली और दो विकेट चटका दिए।  न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन को उनके शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 
 
इससे पहले कप्तान विलियम्सन की 118 रन की शानदार शतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने नौ विकेट पर 242 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। विलियम्सन ने भारत दौरे में पहली बार अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप बल्ले से चमक दिखाते हुए 128 गेंदों पर 118 रन की पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। वे न्यूजीलैंड के इस भारत दौरे में शतक बनाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने। विलियम्सन के करियर का यह आठवां वन-डे शतक था। न्यूजीलैंड के कप्तान ने अपने 50 रन 56 गेंदों में और 100 रन 109 गेंदों में पूरे किए।
 
उन्होंने दूसरे विकेट के लिए टॉम लाथम (46) के साथ 120 रन, तीसरे विकेट के लिये रॉस टेलर (21) के साथ 38 रन और चौथे विकेट के लिए कोरी एंडरसन (21) के साथ 42 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड की टीम एक समय 41वें ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर अग्रसर थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों खासकर लेग स्पिनर अमित मिश्रा और यार्करमैन जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते कदमों को थाम लिया।
 
मिश्रा ने रॉस टेलर, कोरी एंडरसन और कप्तान विलियम्सन के विकेट लेकर कीवी पारी पर ब्रेक लगा दिया। रही सही कसर बुमराह ने निचले क्रम में तीन विकेट लेकर पूरे कर दिए। बुमराह ने एंटन डेवसिच, टिम साउदी और मैट हेनरी को आउट किया। मिश्रा ने 10 ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट और बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। 
 
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दूसरी ही गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। यादव की गेंद मिडल स्टम्प पर पढ़ने के बाद बाहर की तरफ मूव हुई और गुप्टिल का ऑफ स्टम्प ले उड़ी। न्यूजीलैंड को इस झटके से लाथम और विलियम्सन ने संभाला।
 
हालांकि सातवें ओवर में यादव ने लाथम का एक मुश्किल रिटर्न कैच छोड़ दिया। उस समय लाथम का स्कोर 10 रन और न्यूजीलैंड का स्कोर 26 रन था। लाथम ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुये 46 गेंदों पर 46 रन की पारी में छ: चौके और एक छक्का लगाया। इस जोड़ी को तोड़ने में कामयाबी पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव को मिली।
 
धर्मशाला में पहले वन-डे में दो विकेट लेने वाले जाधव ने लाथम को पगबाधा कर दिया। न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट 120 के स्कोर पर गंवाया। टेलर ने 42 गेंदों पर 21 रन की पारी में दो चौके लगाए और मिश्रा की गेंद पर स्वीप खेलने की कोशिश में डीप स्क्वेयर लेग पर रोहित शर्मा के हाथों लपके गए। एंडरसन ने 32 गेंदों पर 21 रन में दो चौके लगाए और उन्हें भी मिश्रा ने पगबाधा आउट किया।
 
कप्तान विलियम्सन ने एक छोर संभाल रखा था और उन्होंने ऑफ साइड पर दो रन लेकर अपना आठवां शतक पूरा किया। एंडरसन का विकेट गिरने के कुछ देर बाद विलियम्सन भी मिश्रा का शिकार बन गए। उन्होंने सीमा रेखा पर अजिंक्य रहाणे को कैच थमा दिया। एंडरसन का विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की पारी दबाव में आ गई और तेज गेंदबाज बुमराह ने अपने यार्करों से मेहमान टीम के निचले क्रम को झकझोर दिया।
 
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने 10वें ओवर में ल्यूक रोंची (6) को विकेटकीपर धोनी के हाथों आउट करा दिया। बुमराह ने फिर डेवसिच, साउदी और हेनरी के विकेट झटक लिए। मिशेल सेंटनर नौ रन पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने स्लॉग ओवरों में अपने छ: विकेट मात्र 33 रन जोड़कर गंवाए और 50 ओवर में उसका स्कोर 242 रन ही पहुंच सका। मिश्रा और बुमराह के तीन तीन विकेट के अलावा यादव ने 42 रन पर एक विकेट , पटेल ने 49 रन पर एक विकेट और जाधव ने 11 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोशल मीडिया पर सहवाग को जन्मदिन पर दी बधाईयां