Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

U-19 वर्ल्ड कप : भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत न्यूजीलैंड को हराया

हमें फॉलो करें U-19 वर्ल्ड कप : भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत न्यूजीलैंड को हराया
, शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (23:22 IST)
ब्लोएमफोंटेन। यशस्वी जायसवाल (नाबाद 57), दिव्यांश सक्सेना (नाबाद 52) के अर्द्धशतकों और फिर रवि बिश्नोई (30 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से भारतीय अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को विश्व कप के ग्रुप ए मुकाबले में न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम को बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 44 रन से हरा दिया। 
 
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी और सक्सेना की अर्द्धशतीक पारी के दम पर 23 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 115 रन बनाए थे कि तभी बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा जिसके बाद फिर भारतीय पारी खेलने नहीं उतर सकी। डकवर्थ लुइस नियम के तहत न्यूजीलैंड को 23 ओवर में 193 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 21 ओवर में महज 147 रन ही बना सकी। मैच में 4 विकेट झटकने वाले बिश्नोई को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 
 
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ग्रुप ए में अपने सभी 3 मैच जीते और 6 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले भारतीय टीम की पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने 77 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्के की मदद से 57 और दिव्यांश ने 62 गेंदों में 52 रन की पारी में 6 चौके लगाए। दोनों के बीच पहले विकेट लिए 115 रनों की अविजित साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट लेने में असफल रहा। 
 
न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर रिस मारियु ने 31 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के सहारे सर्वाधिक 42 रन, फर्गुस लेलमैन ने 31, ओलि व्हाइट ने 14 और बैखम व्हिलर ग्रीनऑल ने 13 रन बनाए। भारत की ओर से बिश्नोई के 4 विकेटों के अलावा अर्थव अनकोलेकर ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि कार्तिक त्यागी और सुशांत मिश्रा को 1-1 विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lokesh Rahul को विकेटकीपिंग से बल्लेबाजी में मिली मदद