कानपुर। टॉम लाथम और कप्तान केन विलियम्सन के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 117 रनों की अविजित साझेदारी और भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सधे हुए प्रदर्शन पर बारिश ने पानी फेर दिया और शुक्रवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल 34 ओवर शेष रहते ही रोक देना पड़ा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल के बाद का पूरा सत्र बारिश से प्रभावित रहा। करीब 2.30 बजे कानपुर के ग्रीनपार्क में भारी बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ गया और ग्राउंड्समैन ने पूरे मैदान को कवर कर दिया।
इसके बाद 3 बजकर 45 मिनट पर मैदान की समीक्षा की गई लेकिन चारों ओर कवर और गीले मैदान को देखते हुए 3 बजकर 50 मिनट पर फिर दिन का खेल समाप्त कर दिया गया।
मैच रुकने तक न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 47 ओवर में 1 विकेट खोकर 152 रन बना चुकी थी। वह भारत के स्कोर से अभी 166 रन पीछे है और उसके 9 विकेट शेष हैं। बल्लेबाज टॉम लाथम 56 और कप्तान केन 65 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने 37.3 ओवर में दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की अविजित शतकीय साझेदारी कर ली है। दोनों कीवी खिलाड़ियों के बीच यह टेस्ट में 6ठी शतकीय साझेदारी है। (वार्ता)