Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'एमर्जिंग कप' क्रिकेट में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

हमें फॉलो करें 'एमर्जिंग कप' क्रिकेट में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
, गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (19:51 IST)
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की अंडर-23 क्रिकेट टीमें इस वर्ष जून में इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मार्च में बांग्‍लादेश में होने वाले 'एमर्जिंग कप' में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
        
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की ओर से आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 26 मार्च तक किया जाएगा। यह टूर्नामेंट मुख्य रूप से 23 वर्ष से नीचे के खिलाड़ियों के लिए है, लेकिन भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्‍लादेश और श्रीलंका के चार राष्ट्रीय खिलाड़ियों को बिना किसी उम्र सीमा के इसमें खेलने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग और नेपाल की राष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी। 
        
भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, हां, टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत अपनी टीम भेजेगा। टूर्नामेंट को एसीसी आयोजित करा रहा है, इसलिए हम वहां खेलने जाएंगे। यह भारत-पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं है। यह पूरी तरह से एक अलग टूर्नामेंट है। 
        
इंग्लैंड में जून में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह आखिरी बहुपक्षीय सीरीज है जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

19 साल के ऋषभ की कप्तानी में खेलेंगे गंभीर : शिखर धवन