India vs Pakistan Champions Trophy 2025 Schedule : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है अब उनका अगला मिशन चैंपियंस ट्रॉफी है और जय शाह ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी है कि 2025 में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा ही भारत की कप्तानी करेंगे। 1996 के बाद पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने को तैयार है और इसका शेड्यूल लीक हो चूका है।
ब्रिटैन के एक समाचार पत्र द टेलिग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेटर बोर्ड ने शेड्यूल बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और टूर्नामेंट में भाग ले रहे सदस्य देशों को मंजूरी के लिए भेज दिया है और इसका शेड्यूल उनसे मंजूरी मिलने से पहले ही लीक हो चूका है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है।
Group A : भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश
Group B : अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड
भेजे गए शेड्यूल के मुताबिक 19 फरवरी से 9 मार्च तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा और उद्घाटन मैच होगा मेजबानी पकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच। 20 फरवरी को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा। उसके बाद टीम इंडिया को 23 फरवरी को न्यूजीलैंड और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 1 मार्च को भिड़ना है। पीसीबी द्वारा बनाए गए शेड्यूल ड्राफ्ट में भारत के सभी खेल लाहौर में होंगे। 5 और 6 मार्च को सेमीफाइनल खेले जाने हैं, यह मुकाबले कराची और रावलपिंडी में होने हैं लेकिन अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वे अपना सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर में ही खेलेगी।
केंद्र सरकार से हरी झंडी के बाद ही भारत पाकिस्तान जाएगा
तनाव भरे राजनैतिक रिश्तों की वजह से भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है और यह अभी स्पस्ट नहीं है कि टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं। यह निर्णय निर्णय केंद्र सरकार को लेना है।
Asia Cup में अपनाया गया था 'Hybrid Model'
2023 में भी एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में थी लेकिन BCCI सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से साफ़ इंकार कर दिया था और हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था जिसमें भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था।