Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस साल वनडे में भिड़ेगे भारत और पाकिस्तान, सितंबर में शुरु होगा एशिया कप

हमें फॉलो करें इस साल वनडे में भिड़ेगे भारत और पाकिस्तान, सितंबर में शुरु होगा एशिया कप
, गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (16:07 IST)
कुआलालम्पुर: एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने गुरुवार को घोषणा की कि एशिया कप 2023 का आयोजन विश्व कप 2023 से एक महीने पहले सितंबर में किया जायेगा।
 
छह एशियाई देशों के इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफाइंग टीम हिस्सा लेगी। श्रीलंका ने पिछले साल टी20 प्रारूप में एशिया कप जीता था, हालांकि भारतीय सरजमीन पर अक्टूबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस बार यह टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप में खेला जायेगा।
 
एसीसी ने फिलहाल मेज़बान देश की पुष्टि नहीं की है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मूल मेज़बान है, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान में खेलने का इच्छुक नहीं है।
 
एसीसी के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अक्टूबर 2022 में कहा था कि भारत एशिया कप खेलने के लिये पाकिस्तान नहीं जायेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के तत्कालीन अध्यक्ष रमीज़ राजा ने इसके जवाब में कहा था कि अगर भारत एशिया कप के लिये पाकिस्तान नहीं आया तो वह भी विश्व कप के लिये भारत नहीं जायेंगे।
webdunia
पीसीबी के नये अध्यक्ष नजम सेठी ने हालांकि पदभार संभालने के बाद इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।श्री शाह ने एशिया कप की घोषणा के साथ एसीसी के अगले दो साल का कैलेंडर भी जारी किया। उन्होंने कैलेंडर जारी करते हुए कहा, “यह इस खेल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे अद्वितीय प्रयासों और जुनून को दर्शाता है। शानदार प्रदर्शन के लिये तैयार देशों के क्रिकेटरों के साथ यह क्रिकेट के लिये एक अच्छा समय होगा।”
 
साल 2023-24 के इस कैलेंडर में 145 एकदिवसीय और टी20 मैचों का ब्योरा मौजूद है। साल 2023 में 75 मैच खेले जायेंगे जबकि 2024 में 70 मुकाबले आयोजित होंगे।
 
इसके अलावा, उभरते हुए खिलाड़ियों (अंडर-23) का एशिया कप पुनः शुरू हो रहा है और इस साल जुलाई में पुरुषों के लिये 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित किया जायेगा। इसमें आठ टीमें शामिल होंगी। यह टूर्नामेंट अगले साल दिसंबर में टी20 प्रारूप में होगा। उभरती हुई महिला खिलाड़ियों के लिये एशिया कप इस साल जून में टी20 प्रारूप में होगा जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका टी-20 सीरीज से बाहर हुए संजू सैमसन, विदर्भ का यह बल्लेबाज हुआ शामिल