Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरे टेस्ट में भारत की इंग्लैंड पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत से ऐसे हुआ पहले टेस्ट का हिसाब चुकता

हमें फॉलो करें दूसरे टेस्ट में भारत की इंग्लैंड पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत से ऐसे हुआ पहले टेस्ट का हिसाब चुकता
, मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (20:04 IST)
चेन्नई:चेन्नई भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में मंगलवार को 317 रन के बड़े अंतर से हराकर इंग्लैंड के खिलाफ रनों के लिहाज अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सबसे बड़ी जीत 1986 में लीड्स में 279 रन से थी।
 
गौरतलब है कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराया था, वह इंग्लैंड की भारत में अब तक की सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले इंग्लैंड ने 2006 के दौरे पर भारत को मुंबई में खेले टेस्ट में 212 रनों से हराया था। 
 
टीम इंडिया ने एक कदम आगे बढ़कर इंग्लैंड पर रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत (इंग्लैंड या भारत के मैदान पर) दर्ज की।
 
कुल मिलाकर भी देखें तो भारत की यह पांचवीं सबसे बड़ी जीत है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने रनों के लिहाज से जो छह सबसे बड़ी जीत हासिल की हैं उनमें से पांच जीत विराट कोहली की कप्तानी में हासिल की हैं।
 
 
भारत की रनों के लिहाज से 6 सबसे बड़ी जीत:
 
337 बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली 2015/16
 
321 बनाम न्यूज़ीलैंड, इंदौर 2016/17
 
320 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008/09
 
318 बनाम वेस्ट इंडीज, नार्थ साउंड 2019
 
317 बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2020/21
 
304 बनाम श्रीलंका, गाले 2017
 
भारत ने इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले। अब अगले दो टेस्ट अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेलने हैं। वैसे तो दोनों ही टीम की नजरें सिर्फ जीत पर है , चाहे बड़े अंतर से हो या फिर छोटे अंतर से क्योंकि दोनों ही टीम के दिमाग में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल घूम रहा है।
 
 
इससे पहले जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आयी थी तो वह 0-4 से हार कर घर गई थी। इस लिहाज से देखें तो सीरीज में कांटे की टक्कर चल रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही टीमें बचे दो टेस्ट में क्या रणनीति बनाती हैं।   
भारत इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के दो मैच खेलते ही अपने टेस्ट इतिहास के 550 टेस्ट मैच पूरे कर लेगा। भारत ने अबतक 548 टेस्ट खेले हैं जिनमें से उसने 160 जीते हैं, 169 हारे हैं, एक टाई खेला है और 218 ड्रॉ खेले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय पिच पर सर्वाधिक टेस्ट जीत के धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की कप्तान कोहली ने