Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के हाईलाइट्‍स

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के हाईलाइट्‍स
, रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (18:05 IST)
सेंचुरियन। भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदकर 6 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अग्रता हासिल कर ली है। युजवेंद्र चहल (22 रन देकर 5 विकेट) और कुलदीप यादव (3 विकेट) ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को 32.2 ओवरों में 118 रनों पर ही धराशायी कर दिया। इसके बाद भारत ने 20.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर ही 119 रन बना डाले। शिखर धवन 51 और विराट कोहली 46 रनों पर नाबाद रहे। घरेलू जमीन पर द. अफ्रीका की ये सबसे बड़ी हार है।
 

पेश हैं मैच के हाईलाइट्‍स -
* भारत 9 विकेट से विजयी...
* लंच ने के बाद जीत के लिए 2 रन विराट के बल्ले से निकले
* तीसरा वनडे मैच 7 फरवरी को केपटाउन में शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा
 
* भारत लंच के बाद मनाएगा लगातार दूसरे वनडे की जीत का जश्न
* भारत जीत से केवल 2 रन दूर...लंच का ऐलान 
* 19 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 117 रन
* शिखर धवन 51 और विराट कोहली 44 रनों पर नाबाद
* शिखर ने केवल 50 गेंदों का और विराट ने 47 गेंदों का सामना किया
* 6 वनडे मैचों में भारत 20 की अग्रता पाने की दहलीज पर
 
* 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 31 रन
* शिखर धवन 9 और विराट कोहली 3 रन पर नाबाद
 
* भारत को पहला झटका...रोहित शर्मा आउट...
* जीत के लिए 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहला विकेट गंवाया
* रोहित शर्मा (15) को रबाडा ने मोर्केल के हाथों झिलवाया
* 3.5 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 26 रन 
webdunia

* 32.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका पारी 118 रनों पर सिमटी
* भारतीय टीम को जीत के लिए मिला 119 रनों का लक्ष्य
* दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम विकेट क्रिस मॉरिस (14) का खोया
 
* द. अफ्रीकी टीम का अपनी सरजमीं पर अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर
* दक्षिण अफ्रीकी टीम के पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे 
* कोई भी 25 से अधिक रन नहीं बना पाया 
* युजवेंद्र  चहल ने 22 रन देकर पांच विकेट लिए
* भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए

* बुमराह ने दिलाई भारत को नौंवी सफलता
* ताहिर को बुमराह ने खाता खोलने के पहले ही पैवेलियन भेजा
* ताहिर बुमराह की तेज गेंद जब तक समझ पाते, उनके डंडे धराशायी हो गए
* 31.5 ओवर  में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन
 
* अफ्रीकी बल्लेबाजों के विकेटों का पतझड़ जारी
* दक्षिण अफ्रीका के आठवां विकेट भी गंवाया
* चहल ने मोर्ने मोर्कल को 14 रनों पर पगबाधा आउट किया
* अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय स्पिन आक्रमण के आगे बेबस नजर आ रहे हैं
* पिछले तीनों विकेट पगबाधा आउट हुए हैं
 
* दक्षिण अफ्रीका बेहद मुश्किल में...7 विकेट पैवेलियन लौटे
* कुलदीप यादव ने रबाडा को 1 रन पर पगबाधा आउट किया
* 29.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट खोकर 110 रन
 
* मेजबान टीम ने छठा विकेट गंवाया
* चहल ने जेपी डुमिनी (25) को पगबाधा आउट किया
* हालांकि डुमिनी मैदानी अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं थे
* सेंचुरियन की पिच जबरदस्त टर्न ले रही है
* भारतीय गेंदबाज स्पिन का फायदा उठा रहे हैं
 
* दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा
* जोन्डो को चहल की गेंद पर हार्दिक पांड्‍या ने लपका
* 26.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट खोकर 99 रन
 
* दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर 20.0 ओवरों में 73/4
* दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा डेविड मिलर 0 पर आउट
* दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा मार्करम 8 रन बनाकर आउट
* दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर 51/2, 13.0 ओवर
 
* दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, डीकॉक 20 रन बनाकर आउट
* दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर 39/1, 9.4 ओवर
* दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा हाशिम अमला 23 रन बनाकर आउट
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6 ओवरों के बाद बिना कोई विकेट खोए 14 रन 
 
* हाशिम अमला 7 रन और डीकॉक 7 रन बनाकर क्रीज पर
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो ओवर के बाद बिना कोई विकेट खोए 4 रन
* हाशिम अमला और डिकॉक क्रीज पर

* विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किय
* भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया
* दक्षिण अफ्रीका ने टीम में दो बदलाव किए 
* चोटिल कप्तान फाफ डुप्लेसिस की जगह पर खाया जोंडो को अपना पहला वनडे खेलने का मौका 
* एंडिल फेलुकवायो की जगह बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर तबरेज शम्सी को टीम में रखा गया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब युवा मुक्केबाजों का सपना पूरा करने में जुटी हैं मैरीकॉम