Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की घोषणा, राहुल बाहर, केदार, शार्दुल टीम में

Advertiesment
हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की घोषणा, राहुल बाहर, केदार, शार्दुल टीम में
, शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (23:13 IST)
मुंबई। मध्यक्रम बल्लेबाज केदार जाधव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर दक्षिण अफ्रीका में छ: मैचों की वन-डे सीरीज के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में शामिल हैं जबकि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार अर्द्धशतक जड़ने वाले लोकेश राहुल इसमें जगह नहीं बना सके।
 
सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की एक बार फिर चयनकर्ताओं ने अनदेखी की है जिन्होंने स्पिन गेंदबाजों की युवा तिकड़ी- कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया है।
 
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट किया कि वे यादव और चहल को ज्यादा मौका देना चाहते हैं। उन्होंने यहां चयन बैठक के बाद कहा कि हम चैम्पियंस ट्राफी के बाद उन्हें बार बार खिलाते रहे, हमने नए लड़कों (चहल और कुलदीप) को आजमाया और हमने अक्षर को भी लगातार मौका दिया। 
 
उन्होंने कहा कि बड़े मुकाबलों के साथ, वे निश्चित रूप से काफी सुधार कर रहे हैं और हम सभी को यह लगा और यह सर्वसम्मत फैसला भी है कि उन्हें लंबी भूमिका देनी चाहिए, क्योंकि वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका समर्थन किया जाना चाहिए। 
 
प्रसाद ने कहा कि हम स्पिन विभाग में बेंच स्ट्रेंथ बढ़ाना चाहते हैं और आज हम सभी स्वीकार करेंगे कि हमारे पास पांच-छ: बेहतरीन स्पिनर हैं। सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वन-डे टीम में वापसी की है जबकि शार्दुल ने सिद्धार्थ कौल के स्थान पर वापसी की है जो श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के लिए टीम में थे। प्रसाद ने संकेत दिया कि अगली गर्मियों में इंग्लैंड सीरीज के बाद से वे 2019 विश्व कप टीम के लिए कोर वन-डे टीम बना लेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि शायद इंग्लैंड सीरीज के बाद हमें कोर टीम मिल जाएगी और शायद हम कुछ निश्चित खिलाड़ियों को तय कर लेंगे और फिर फार्म पर ध्यान लगाएंगे। राहुल दुर्भाग्यशाली रहे जो टीम में जगह नहीं बना सके जबकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 में दो शानदार पारियां खेलीं, लेकिन शिखर धवन और उप कप्तान रोहित शर्मा का चयन तय था और अजिंक्य रहाणे 50 ओवर के प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही देखे जाते हैं तो चौथे सलामी बल्लेबाज के तौर पर राहुल के लिए कोई जगह नहीं थी। श्रेयस अय्यर को चौथे स्थान के बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। 
 
प्रसाद ने कहा कि हम राहुल के बल्लेबाजी स्थान के बारे में चर्चा कर रहे हैं। क्योंकि वह जिस स्तर का बल्लेबाज और वह जिस फार्म में है, उसे देखते हुए उसका टीम में नहीं होना दुर्भाग्यशाली है। उन्होंने कहा कि अभी जो खिलाड़ी टीम में हैं, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए उनके साथ जारी रहना सही भी है। शायद आने वाले समय में लोकेश राहुल को निश्चित रूप से मौका मिलेगा। हम कोशिश करेंगे और विभिन्न विकल्पों को देखेंगे। शायद इस सीरीज के बाद हम इसके बारे में सोचेंगे।  प्रसाद ने भी सूचित किया कि टी- 20 टीम अलग होगी।
 
टीम : 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार। 
(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेरोका ने आईलीग मैच में लाजोंग को हराया