भारत-श्रीलंका कोलंबो टी-20 हाईलाइट्स
, मंगलवार, 6 मार्च 2018 (23:00 IST)
कोलंबो। कोलंबो। मैन ऑफ द मैच कुशल परेरा (37 गेंदों पर 66 रन) की तूफानी पारी और तिषारा परेरा (10 गेंदों पर नाबाद 22 रन) की उपयोगी पारियों के दम पर मेजबान श्रीलंका ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदहास ट्रॉफी के पहले मैच में मंगलवार को भारत को नौ गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया।
श्रीलंका की आजादी के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस निदहास सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे श्रीलंका ने 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया।
* थरंगा 17 रन बनाकर आउट
* श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा
* श्रीलंका का स्कोर 12.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 127 रन
* वॉशिंगटन ने लिया परेरा का विकेट
* कुशाल परेरा 66 रन बनाकर आउट
* श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा
* चहल ने लिया चांदीमल का विकेट
* दिनेश चांदीमल 14 रन बनाकर आउट
* श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा
* श्रीलंका का स्कोर 5 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 70 रन
* दनूशका गुनाथिलका 19 रन बनाकर आउट
* जयदेव उनाडक्ट ने लिया विकेट
* पांचवें ओवर में गिरा श्रीलंका दूसरा विकेट
* श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा
* श्रीलंका का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 46 रन
* कुशाल मेंडिस ने बनाए 11 रन
* वॉशिंगटन सुंदर ने लिया कुशाल मेंडिस का विकेट
* दूसरे ओवर में श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
* भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 175 रनों का लक्ष्य
* भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर बनाए 174 रन
* पंत ने बनाए 23 रन
* भारत का पांचवां विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा
* भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 154 रन
* गुनतिलका ने धवन को परेरा के हाथों कैच करवाया
* धवन 90 रन बनाकर आउट
* भारत का चौथा विकेट गिरा
* शिखर धवन 89 और पंत 13 रन बनाकर क्रीज पर
* 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 150 रन
* 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 124
* शिखर धवन 67 और पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर
* भारत का स्कोर 12.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 104 रन
* मेंडिस ने लिया मनीष का विकेट
* मनीष पांडे 37 रन बनाकर आउट
* भारत का तीसरा विकेट गिरा
* भारत का स्कोर 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 90 रन
* 30 गेंद पर बनाए 50 रन
* शिखर धवन का अर्द्धशतक
* 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 80 रन
* शिखर धवन 45 रन और मनीष पांडे 25 रन बनाकर क्रीज पर
* शिखर धवन 29 और मनीष पांडे 21 रन बनाकर क्रीज पर
* आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 57 रन
* भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 35 रन
* दो ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 9 रन
* सुरेश रैना ने बनाया 1 रन
* प्रदीप की गेंद पर बोल्ड हुए सुरेश रैना
* भारत का दूसरा विकेट गिरा
* भारत का स्कोर 1 विकेट पर 1 रन
* रोहित शर्मा शून्य पर आउट
* चमिरा की गेंद पर मेंडिस ने पकड़ा रोहित शर्मा का कैच
* पहले ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा आउट
* भारत का पहला विकेट गिरा
अगला लेख