Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट ने श्रीलंका का 9-0 से किया सफाया

हमें फॉलो करें विराट ने श्रीलंका का 9-0 से किया सफाया
, बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (23:10 IST)
कोलंबो। कप्तान विराट कोहली के शानदार 82 और मनीष पांडे के नाबाद 51 रन की बदौलत भारत ने आज श्रीलंका को एकमात्र टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हराकर मेजबान टीम का 9-0 से सफाया कर दिया।

 भारत ने इस तरह श्रीलंका दौरे का समापन जीत के साथ किया। भारत ने इस दौरे में सभी नौ मैच जीतने का एक नया कीर्तिमान बना दिया। भारत ने श्रीलंका को पहले तीन टेस्टों में 3-0 से पीटा, फिर पांच वनडे में 5-0 से धो दिया और अब एकमात्र ट्वंटी-20 मैच भी जीत लिया। 

श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 170 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 174 रन रन बना डाले।
 
भारत ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा (9) और लोकेश राहुल (24) के विकेट गंवा दिए थे। बाद में विराट कोहली और मनीष पांडे के बीच तीसरे विकेट के रूप में 119 रनों की भागीदारी ने भारत की जीत को आसान बना डाला।
 
एक समय भारत को 30 गेंदों में 38, 24 गेंदों में 29 और 12 गेंदों में 11 रन जीत के लिए चाहिए थे। मैच को जल्दी खत्म करने के चक्कर में विराट कोहली 82 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। विराट के बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला। बाद में जीत की औपचारिकता मनीष ने धोनी के साथ मिलकर पूरी की। मनीष 51 और धोनी 1 रन पर नाबाद रहे।
 
इससे पहले भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान श्रीलंका को सात विकेट पर 170  रन बनाने दिए।
 
चहल ने चार ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि कुलदीप ने ज्यादा कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 19  रन देकर दो विकेट हासिल किये। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 36  रन पर एक विकेट और जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 38 रन पर एक विकेट लिया। 
              
लंका की तरफ से दिलशान मुनावीरा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ट्वंटी 20 में अपना पहला अर्धशतक ठोका। मुनावीरा ने मात्र 29  गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में पांच चौके और चार छक्के ठोंके। मुनावीरा का विकेट भी ऐसे ही अंदाज में गिरा। मुनावीरा ने कुलदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ से बल्ला छूट गया और वह बोल्ड हो गए। 
             
मुनावीरा ने एक छोर संभलकर मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन उनका विकेट 99  के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद अशान प्रियंजन ने मोर्चा संभाल  कर खेलते हुए नाबाद 40  रन बनाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाए रखा।
             
तिषारा परेरा ने 11, सीकुगे प्रसन्ना ने 11 और नौवें नंबर के बल्लेबाज इसुरू उडाना ने नाबाद 19  रन बनाकर श्रीलंका को 170 तक पहुंचा दिया। प्रियंजन और उडाना ने आठवें विकेट की अविजित साझेदारी में 20  गेंदों में 36  रन जोड़े। श्रीलंका ने आखिरी चार ओवर में 43 रन बटोरे। 
            
प्रियंजन ने 40  गेंदों की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए जबकि उडाना ने 10  गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। ओपनर निरोशन डिकवेला ने 17 रन बनाए।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वॉर्नर का शतक, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढ़त