Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहले टी-20 में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें पहले टी-20 में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया
, मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016 (22:00 IST)
पुणे। युवा तेज गेंदबाजों कासुन राजिता और दासुन चनाका की घसियाली पिच पर कातिलाना गेंदबाजी और कप्तान दिनेश चंदीमल की सूझबूझ भरी पारी से श्रीलंका ने कम स्कोर वाले पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को दो ओवर शेष रहते हुए पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की। 
 
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 18.5 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई जो उसका टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरा न्यूनतम स्कोर है। भारतीय बल्लेबाज अपना पहला मैच खेल रहे 22 वर्षीय राजिता (29 रन देकर तीन विकेट) और दूसरा मैच खेल रहे शनाका (16 रन देकर तीन विकेट) के आगे नतमस्तक हो गए। 
रविचंद्रन अश्विन (24 गेंद पर नाबाद 31) ने टीम का स्कोर तीन अंकों तक पहुंचाया। विकेट तेज गेंदबाजों के अनुकूल था और ऐसे में चंदीमल ने एक छोर संभाले रखकर टीम की जीत आसान की। उन्होंने 35 रन बनाए और इस बीच चमारा कापुगेदारा (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़कर श्रीलंका को शुरुआती झटकों से उबारा। 
 
बाद में मिलिंदा श्रीवर्धना ने 14 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए जिससे श्रीलंका 18 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रहा। इन दोनों टीमों के बीच अगला मैच 12 फरवरी को रांची में खेला जाएगा। श्रीलंका की शुरुआत भी हालांकि अच्छी नहीं रही थी। 
 
आशीष नेहरा (21 रन देकर दो विकेट) ने पहले ओवर में ही नीरोसन डिकवाला (4) को मिडऑन पर शिखर धवन के हाथों कैच कराया। दूसरे सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलक ने नेहरा पर छक्का जड़ा, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अगले ओवर में उन्हें पैवेलियन भेजकर स्कोर दो विकेट पर 23 रन कर दिया। 
 
अनुभवी कापुगेदारा ने हालांकि संभलकर बल्लेबाजी की और किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया। लक्ष्य कम था और ऐसे में चंदीमल ने भी उनकी रणनीति अपनाई। रैना ने इसके बाद अश्विन की गेंद पर शनाका का कैच लेकर मैच रोमांचक बना दिया, लेकिन श्रीवर्धना ने जसप्रीत बमराह की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। 
 
इससे पहले राजिता ने उन्होंने अपने पहले स्पैल में ही तीन विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर भेज दिया। अपना बाद में शनाका और दुशमांता चमीरा (14 रन देकर दो विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ दिया। भारत का स्कोर एक समय सात विकेट पर 58 रन था। अश्विन ने हालांकि कुछ अच्छे शॉट खेले। उनके अलावा सुरेश रैना (20) और युवराज सिंह (10) ही दोहरे अंक में पहुंचे। पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज राजिता ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की स्वर्णिम शुरुआत की।
 
उन्होंने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट निकाले और अगले ओवर में विकेट हासिल करने से चूके। राजिता ने फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को खाता भी नहीं खोलने दिया और फिर पारी के इस पहले ओवर में ही अंजिक्य रहाणे (4) को भी पैवेलियन की राह दिखा दी। 
 
मुंबई के ये दोनों बल्लेबाज अतिरिक्त उछाल का सही अनुमान नहीं लगा पाए। ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रोहित ने उछाल लेती गेंद पर ड्राइव करके मिड ऑफ पर चमीरा को कैच थमाया। रहाणे ने राजिता की पांचवीं गेंद पर थर्डमैन में चौका लगाया लेकिन अगली गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर शॉर्ट कवर पर विरोधी टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल के पास पहुंच गई, जिन्होंने डाइव लगाकर उसे कैच किया। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर पांच रन था।     
 
रैना ने अपनी पारी में एक छक्का और एक चौका लगाया, लेकिन उन्होंने जब खाता भी नहीं खोला था तब राजिता की गेंद पर थर्ड मैन पर धनुष्का गुणतिलक ने उनका आसान कैच टपकाया। एकतरफ से विकेटों का पतन हो रहा था और ऐसे में शिखर धवन ने तिसारा परेरा पर मिडविकेट के उपर छक्का जड़ा जबकि रैना ने राजिता पर चौका और छक्का लगाकर टीम का आत्मविश्वास लौटाने की कोशिश की, लेकिन तभी धवन ने थर्डमैन पर कैच थमा दिया जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन हो गया। 
 
राजिता ने अपने पहले स्पैल में तीन ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये। आस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं पाने वाले युवराज ने राजिता की जगह गेंद संभालने वाले स्पिनर सचित्रा सेनानायके पर सीधा छक्का लगाया। रैना को इसके बाद फिर जीवनदान मिला जब चांदीमल ने शनाका की गेंद पर मिडविकेट पर उनका कैच छोड़ा। 
 
इस गेंदबाज ने हालांकि उन्हें बोल्ड करके रैना को इसका फायदा नहीं उठाने दिया। इसके दो गेंद बाद भारत को करारा झटका लगा जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो रन बनाकर शनाका की स्विंग लेती गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। अगले ओवर में युवराज ने चमीरा को वापस कैच थमाया जबकि शनाका ने हार्दिक पांड्या को पगबाधा आउट कर दिया। अश्विन ने हालांकि फ्लिक, ग्लान्स और कट के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया और आखिर में पारी का सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने आशीष नेहरा (6) के साथ नौवें विकेट के लिए 28 रन जोड़े जो पारी की सबसे बड़ी साझेदारी भी थी।  (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi