Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खराब मौसम और रोशनी में भारत की बिजली गुल

हमें फॉलो करें खराब मौसम और रोशनी में भारत की बिजली गुल
, गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (17:02 IST)
कोलकाता। विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन यहां ईडन गार्डन में गुरुवार को बारिश और खराब रोशनी के कड़े टेस्ट से गुजरना पड़ा और उसने मात्र 11.5 ओवर के खेल में अपने तीन विकेट 17 रन पर गंवा दिए।
         
भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहली ही गेंद पर ओपनर लोकेश राहुल का विकेट गंवाने के बाद संभल नहीं सकी। पहले दिन बारिश और खराब रौशनी के कारण सिर्फ 11.5 ओवर का खेल ही संभव हो पाया जिसमें भारत ने लोकेश राहुल (शून्य), शिखर धवन (आठ) और कप्तान विराट कोहली (शून्य) के विकेट गंवा दिए। स्टम्प्स के समय चेतेश्वर पुजारा आठ और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे खाता खोले बिना क्रीज पर थे।
         
भारत की पारी के गिरे तीनों विकेट तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने झटके। लकमल ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए छह ओवर डाले और अपने छह ओवर मेडन रखते हुए तीन विकेट झटक लिए। लकमल ने मैच की पहली ही गेंद पर राहुल को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने दूसरा शिकार शिखर धवन का किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर ने एक खराब शॉट खेला और गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेते हुए स्टम्प्स में समा गई।
 
भारत अभी इन दो झटकों से उबर भी नहीं पाया था कि लकमल ने भारतीय कप्तान विराट का भी शिकार कर लिया। विराट ने 10 गेंदे खेली थीं और अपनी 11वीं गेंद पर वे पगबाधा हो गए। लकमल की गेंद विराट के घुटने के पास टकराई और श्रीलंकाई खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी। 
         
विराट ने तुरंत अपने साथी बल्लेबाज पुजारा से विचार-विमर्श करने के बाद डीआरएस के लिए इशारा कर दिया। टीवी अंपायर ने तमाम रिप्ले देखने के बाद पाया कि मैदानी अंपायर का फैसला सही था और विराट पगबाधा करार दे दिए गए। विराट का 61 टेस्टों में यह छठा और श्रीलंका के खिलाफ सात टेस्टों में पहला शून्य था। 
         
इस मैच पर बारिश की आशंका पहले से ही मंडरा रही थी और बारिश के कारण ईडन गार्डन पर पहला सत्र धुल गया। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) प्रशासन को हल्की बारिश के कारण आउटफील्ड को गीला होने से बचाने के लिए कवर से ढंककर रखना पड़ा जिससे मैच का पहला सत्र नहीं हो सका। मैच की शुरुआत सुबह तय समय के अनुसार साढ़े नौ बजे होनी थी जबकि टॉस का निर्धारित समय नौ बजे था। 
         
सुबह मैच के लिए ग्राउंड को सूखा रखने के लिए ग्राउंड स्टाफ की ओर से हरसंभव प्रयास किए गए और सुपर सॉपर का भी उपयोग किया गया। बंगाल की खाड़ी में अचानक तटवर्ती क्षेत्रों से पैदा हुए दबाव के कारण बारिश की स्थिति पैदा हो गई थी।
 
आखिर दूसरे सत्र में जाकर मैच की संभावना बनी और टॉस हुआ। भारतीय जमीन पर पहली बार टेस्ट जीतने के इरादे से उतरी श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल का यह फैसला सही साबित हुआ। 
      
लकमल ने मैच की पहली ही गेंद पर राहुल को विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया। राहुल इस तरह किसी टेस्ट की पहली गेंद पर आउट होने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए। लकमल और लाहिरू गमागे ने भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली। शिखर धवन ने 11 गेंदें खेलकर एक चौका लगाया लेकिन लकमल की एक गेंद तो एकदिवसीय अंदाज में मारने की कोशिश में वह स्टम्प्स पर खेल गए।
        
दूसरे छोर पर पुजारा ने डटे रहकर दो चौके लगाए। कप्तान विराट भी मैदान पर आने के बाद से दोनों तेज गेंदबाजों के सामने परेशानी में दिखे और अंत में लकमल का तीसरा शिकार बन गए। श्रीलंका ने भारत के तीन शीर्ष बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर मेजबान टीम को दबाव में ला दिया है।
        
भारत की उम्मीदें अब पुजारा और रहाणे पर टिकी हुई हैं कि वे मैच के दूसरे दिन अच्छी साझेदारी करें। श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने पिच की नमी और हवा में स्विंग कर पूरा फायदा उठाया और वे दूसरे दिन भी ऐसा ही करने की कोशिश करेंगे। पुजारा अब तक 43 गेंदें खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने आठ रन बनाए हैं। रहाणे का पांच गेंदों में खाता नहीं खुला है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइना और प्रणय चाइना ओपन से बाहर