कोलंबो। फिट होकर टीम में वापसी करने वाले श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ कल से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में मैच विजयी पारी खेल पाएंगे, जैसी उन्होंने इस टीम के साथ दो साल पहले खेली थी।
गाले में दो साल पहले चांदीमल के शतक की बदौलत ही श्रीलंका की टीम पिछड़ने के बाद वापसी करने में सफल रही थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इस प्रदर्शन को दोहराया और पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद एक बार फिर अपनी टीम को प्रेरित करने की कोशिश करेंगे।
चांदीमल ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वह काफी अच्छी पारी थी। उस पारी के बाद हमने वह मैच जीता था। जब आप भारत जैसी काफी अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हो तो बल्लेबाजी या गेंदबाजी में आपको जोखिम उठाने होते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। गाले में दो साल पहले मैंने यही किया। मैं इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर उत्सुक हूं।’
कप्तान ने कहा कि उनकी टीम भारत के विश्व स्तरीय स्पिनरों का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा एकजुटता, रवैए, प्रगति, अनुशासन और श्रीलंका जिस चीज के साथ खेलने का आदी है, उस जज्बे की बात करते हैं। अगर हम इन पांच चीजों को सही रखते हैं तो नतीजा अच्छा होगा।’
चांदीमल निमोनिया के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और अब उन्हें दूसरे टेस्ट में खेलने की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया, ‘मैं अब काफी बेहतर हूं। आईसीसी का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे इन्हेलर के इस्तेमाल की स्वीकृति दे दी है और इससे मुझे अच्छी तरह से सांस लेने में मदद मिलेगी। रंगना हेराथ भी खेलने के लिए फिट है।’
मेजबान टीम श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के लिए काफी स्पिनरों को टीम में जगह दी है और विकेट पर अच्छी मात्रा में घास होने के बावजूद उनके स्पिनरों पर अधिक भरोसा करने की उम्मीद है। भारतीय टीम हालांकि उस मैदान पर अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा जहां उसने 2015 में 2-1 से श्रृंखला जीतकर 22 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की थी।
चांदीमल ने कहा, ‘फिलहाल भारत दुनिया की नंबर एक टीम है। पिछले दो से तीन साल में उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। उन्हें श्रेय जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘वे काफी प्रतिभावान टीम हैं लेकिन हम 0-3 से नहीं हारने वाले। हम मैदान पर उतरकर जीतना चाहते हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना और इस मैच को जीतकर श्रृंखला को बराबर करना चाहते हैं और फिर इसके बाद तीसरे टेस्ट में उतरेंगे। हम ऐसा करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।' (भाषा)