Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विजय-विराट शतकों से भारत मजबूत

हमें फॉलो करें विजय-विराट शतकों से भारत मजबूत
नई दिल्ली , शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (17:10 IST)
नई दिल्ली। ओपनर मुरली विजय (155) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 156 ) के बेहतरीन शतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 283 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने यहां फिरोज़शाह कोटला मैदान में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को चार विकेट पर 371 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। 
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोटला मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ओपनर विजय तथा खुद कप्तान ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए इस फैसले को दिन की समाप्ति तक सही साबित कर दिया। विजय ने सीरीज़ का अपना लगातार दूसरा और अपना 11वां शतक बनाया जबकि विराट ने सीरीज़ में शतक बनाने की हैट्रिक पूरी करने के साथ अपना 20वां शतक बनाया।
 
विजय अपने 150 रन पूरे करने के बाद दिन के 86वें ओवर में स्टम्प आउट हुए, लेकिन तब तक वह अपने कप्तान के साथ 283 रन की साझेदारी कर विश्व की नंबर एक टीम भारत को ड्राइवर सीट पर पहुंचा चुके थे। हालांकि भारत को दिन की समाप्ति तक विजय के बाद अजिंक्या रहाणे (1) के रूप में एक और झटका लग गया। लेफ्ट आर्म स्पिनर लक्षण संदकन ने एक ही अंदाज़ में पहले विजय को फिर रहाणे को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों स्टम्प करा दिया। 
 
दिन की समाप्ति पर विराट 186 गेंदों में 16 चौकों की मदद से नाबाद 156 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर पिछले मैच के शतकधारी रोहित शर्मा 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने सुबह के सत्र में दो विकेट गंवाए और फिर अंतिम सत्र में जाकर आखिरी पांच ओवरों में दो विकेट गंवाए।
 
भारत ने लंच तक दो विकेट पर 116 रन, चायकाल तक दो विकेट पर 245 रन और स्टम्प्स तक चार विकेट पर 371 रन बनाये। अंतिम ओवरों के दो विकेटों को छोड़ दिया जाए तो पहले दिन का खेल पूरी तरह विजय और विराट के नाम रहा। विजय ने अपने 50 रन 67 गेंदों में सात चौकों के सहारे, 100 रन 163 गेंदों में नौ चौकों की मदद से और 150 रन 251 गेंदों में 13 चौकों की मदद से पूरे किए।
 
दूसरी ओर विराट ने ज्यादा तेजतर्रार खेल दिखाया और अपने 50 रन 52 गेंदों में 10 चौकों के सहारे, 100 रन 110 गेंदों में 14 चौकों और 150 रन 178 गेंदों में 16 चौकों की मदद से पूरे किए। भारत ने लंच तक के खेल में 27 ओवरों में 116 रन और दूसरे सत्र के खेल में 30 ओवर में 149 रन जोड़े। भारत ने अंतिम सत्र में 33 ओवर में  126 रन जोड़े।
 
बल्लेबाजी में लगातार कीर्तिमान बना रहे भारतीय कप्तान ने सीरीज में लगातार तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने कोलकाता में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 104 रन और नागपुर में 213 रन बनाए। विराट का अपने घरेलू कोटला मैदान में यह पहला टेस्ट शतक है। उन्होंने मिडविकेट पर एक रन लेकर अपना 20वां शतक 163 मिनट में 110 गेंदें खेलकर 14 चौकों की मदद से पूरा किया। विराट के अब 62 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं जिनमें 32 वन-डे शतक भी शामिल हैं।  
 
विराट ने अपनी पारी का 25वां रन बनाने के साथ 63 टेस्टों में 5000 रन भी पूरे कर लिए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज़ 16000 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए। 
 
नागपुर टेस्ट में 128 रन बनाने वाले विजय ने ओखला मैदान में वहीं से शुरुआत की जहां वे पिछले मैच में छोड़कर आए थे। उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल की गेंदों पर प्वांइट और फाइन लेग पर दो बेहतरीन चौके लगाए और फिर 150 रन पूरे करने के बाद दिन के 86वें ओवर में आउट हुए।
 
विजय ने लंच तक 51 और चायकाल तक 101 रन बना लिए थे। तमिलनाडु के इस ओपनर ने चायकाल से पहले जैसे ही चौका मारकर अपना शतक पूरा किया तो दूसरे छोर पर खड़े कप्तान विराट ने अपने जोड़ीदार के शतक के जश्न में दोनों हाथ उठा दिए। विजय ने दर्शकों का भी अभिवादन अपने ही अंदाज़ में स्वीकार किया। उन्होंने अपना शतक 236 मिनट क्रीज पर रहकर 163 गेंदों में नौ चौकों की मदद से पूरा किया। उन्होंने ओवरऑल 350 मिनट क्रीज पर गुजारे और 267 गेंदों का सामना करते हुये 155 रन में 13 चौके लगाए।
 
भारत का पहला विकेट सुबह 10वें ओवर में गिरा जब बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन, ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में कैच उछाल बैठे और लकमल ने आसान कैच लपका। शिखर ने 35 गेंदों में चार चौके लगाकर 23 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा भी 39 गेंदों में चार चौकों के सहारे 23 रन बनाकर आउट हुए।
 
लाहिरू गमागे ने पुजारा को फंसाकर कैच कराया। उन्होंने लेफ्ट साइड पर एक फील्डर रखा और पुजारा लेग ग्लांस करने के चक्कर में सदीरा समरविक्रमा को कैच दे बैठे। भारत ने तीसरा विकेट 86वें ओवर में और चौथा विकेट 88वें ओवर में गंवाया। संदकन ने 23 ओवर में 110 रन देकर दो विकेट, गमागे ने 17 ओवर में 68 रन पर एक विकेट और परेरा ने 21 ओवर में 97 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट में पांच हजारी हुए विराट, पूरे किए सबसे तेज 16 हजार