Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गाले टेस्ट : दबाव में बिखरी श्रीलंका टीम

हमें फॉलो करें गाले टेस्ट : दबाव में बिखरी श्रीलंका टीम
गाले , गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (09:40 IST)
गाले। चेतेश्वर पुजारा (153) की शानदार शतकीय पारी और अजिंक्य रहाणे (57) तथा पदार्पण टेस्ट खेल रहे हार्दिक पांड्या (50) के अर्द्धशतकों से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में गुरुवार को 600 रन का विशाल स्कोर बना दिया जिसके दबाव में मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने पांच विकेट 154 रन पर खो दिए।
 
श्रीलंका अभी भारत के स्कोर से 446 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट बाकी हैं। श्रीलंका पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई पारी में दमदार प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को शुरुआत से ही झकझोरे रखा। मोहम्मद शमी ने 30 रन पर दो विकेट, उमेश यादव ने 50 रन पर एक विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 48 रन पर एक विकेट झटक लिया।
 
भारत ने इससे पहले कल के तीन विकेट पर 399 रन से आगे खेलना शुरू किया और 201 रन जोड़कर टीम ने अपने शेष सात विकेट गंवा दिए, लेकिन टीम 600 के गगनचुंबी स्कोर तक पहुंच गई। भारत ने लंच तक सात विकेट पर 503 रन बनाये थे और उसकी पारी दूसरे सत्र में ड्रिंक्स के कुछ देर बाद सिमटी।
 
कल 144 रन पर नाबाद पुजारा अपने स्कोर में नौ रन का इजाफा कर 153 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 265 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाए। पुजारा का विकेट 423 के स्कोर पर गिरा। इसके नौ रन बाद रहाणे भी पवेलियन लौट चले। रहाणे ने 130 गेंदों पर 57 रन में तीन चौके लगाए।
 
 
रविचंद्रन अश्विन (47) और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (16) ने छठे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। साहा ने 32 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए और वे छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। साहा का विकेट गिरने के चार रन बाद ही अश्विन अपनी एकाग्रता खो बैठे और श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज नुवान प्रदीप का शिकार बन गये। प्रदीप ने ही पुजारा का विकेट भी लिया था।
 
लाहिरू कुमारा ने रहाणे का विकेट लिया। लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात ने साहा का विकेट लिया। रवींद्र जडेजा 24 गेंदों में 15 रन बनाकर प्रदीप का छठा शिकार बने। पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी पहली ही टेस्ट पारी में अर्द्धशतक बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली। पांड्या ने 49 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के बनाते हुए 50 रन ठोक डाले।
 
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और 30 गेंदों में तीन छक्के उड़ाकर 30 रन ठोके। शमी नौवें बल्लेबाज के रूप में 579 के स्कोर पर आउट हुए। पांड्या का विकेट 600 के स्कोर पर गिरा और इसके साथ ही भारतीय पारी समाप्त हो गई। उमेश यादव ने नाबाद 11 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। प्रदीप ने 31 ओवर की गेंदबाजी में 132 रन पर 6 विकेट, कुमारा ने 25.1 ओवर में 131 रन पर तीन विकेट और हेरात ने 40 ओवर में 159 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चोटिल जोकोविच सत्र में आगे नहीं खेलेंगे