Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोहित शर्मा के 'तिहरे डबल' से भारत ने की बराबरी

हमें फॉलो करें रोहित शर्मा के 'तिहरे डबल' से भारत ने की बराबरी
मोहाली , बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (19:28 IST)
मोहाली। कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 208) के शानदार तीसरे दोहरे शतक के बाद अपने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेजबान भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में बुधवार को 141 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।


भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित के तीसरे दोहरे शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट 392 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर मेहमान श्रीलंका को निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 251 रन पर रोककर 141 रन से मैच जीत लिया।

श्रीलंका ने पहला वनडे सात विकेट से जीता था और अब भारत ने दूसरा वनडे 141 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे रविवार को विशाखापत्तनम खेला जाएगा।

भारत से मिले 393 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 62 रन तक अपने तीन बल्लेबाजों उपुल थरंगा (7), दानुष्का गुणातिल्के (16) और लाहिरु तिरिमाने (21) का विकेट गंवा दिया लेकिन पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 111) ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया।

मैथ्यूज ने इसके साथ ही अपने 5000 रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाले वह श्रीलंका के 10वें बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपने 193वें मैच के 164वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। मैथ्यूज ने 132 गेंदों में 111 रन की अपनी नाबाद पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए।

30 वर्षीय मैथ्यूज ने तिरिमाने के साथ तीसरे विकेट के लिए 32, विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 53, असेला गुणारत्ने (34) के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 और सुरंगला लकमल (नाबाद 11) के साथ नौंवें विकेट के लिए 44 रन की अविजित साझेदारी की।

हालांकि मैथ्यूज अपने शानदार नाबाद शतक के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके। मैथ्यूज के अलावा गुणारत्ने ने 30 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 34, डिकवेला ने 35 गेंदों पर एक चौके के सहारे 21, और गुणातिल्का ने 19 गेंदों पर एक चौकों की मदद से 16 रन रन बनाए।

अकिला धनंजय ने 11 और सुरंगा लकमल ने नाबाद 11 रन बनाए। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 60 रन पर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 43 रन पर दो और भुवनेश्वर कुमार ने नौ ओवर में 40 रन पर एक विकेट, हार्दिक पांड्या ने 10 ओवर में 39 रन पर एक विकेट और अपना पदार्पण वनडे खेल रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर में 65 रन पर एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले अपनी कप्तानी में मिली पिछली शर्मनाक हार से परेशान सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (नाबाद 208) ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए श्रीलंका के खिलाफ रनों की बारिश करते हुए उसके सामने जीत के लिए 393 रन का विशाल लक्ष्य रखा। लेकिन मेहमान टीम आठ विकेट पर 251 रन ही बना सकी और भारत ने 141 रन से मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले श्रीलंका के कप्तान तिषारा परेरा का ट्वंटी 20 लीग के अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला भारतीय बल्लेबाज़ों ने सिरे से गलत साबित कर दिया और चार विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर में 392 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

पिछले मैच में सात विकेट से हारकर तीन मैचों में 0-1 से पिछड़ गई टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ और कार्यवाहक कप्तान रोहित ने मोहाली के मैदान पर ठंड में भी मौसम गरमा दिया और 153 गेंदों में 13 चौके और  12 छक्के लगाकर नाबाद 208 रन की दोहरी शतकीय पारी खेल डाली।

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित सर्वाधिक तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। यह उनका वनडे में व्यक्तिगत रूप से तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है जबकि वनडे इतिहास में ओवरऑल यह छठा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। रोहित ने अपना 16वां वनडे शतक 115 गेंदों में पूरा किया जबकि 133 गेंदों में अपने 150 रन पूरे किए।

इसके बाद उन्होंने चौके छक्कों की बरसात करते हुए 151 गेंदों में 200 रन पूरे किए। रोहित ने अपना दोहरा शतक पूरा करने के ठीक बाद छक्का भी जड़ा और अपनी इस बेहतरीन पारी की खुशी उछलते हुए मनाई। वहीं स्टैंड में उनकी पत्नी भी काफी भावुक दिखीं जबकि डग आउट में भारतीय कोच रवि शास्त्री और बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने भी रोहित को बधाई दी।

30 वर्षीय बल्लेबाज़ रोहित ने इसी के साथ अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा सर्वाधिक स्कोर भी बना डाला। वनडे में तीन दोहरे शतक बनाने वाले रोहित का श्रीलंका के खिलाफ यह दूसरा बड़ा स्कोर भी है।

उन्होंने वर्ष 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर की सर्वाधिक 264 रन की पारी खेली थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2013 में उन्होंने 209 रन बनाए थे, जो उनका वनडे में पहला दोहरा शतक था। वर्ष 2016 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी खेली थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को दूसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 208 रन बनाने के साथ ही वनडे में अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी खड़ा कर दिया।

हालांकि उनके दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोर से वह केवल एक रन ही पीछे रहे। एक छोर पर रन बरसा रहे रोहित के साथ दूसरे छोर पर शिखर धवन और श्रेयस अय्यर भी खड़े रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। रोहित के साथ शिखर ने पहले विकेट के लिए 115 रन जबकि दूसरे छोर पर अय्यर ने 213 रन की दोहरी शतकीय साझेदारियां करते हुए मोहाली के ग्राउंड पर भारत का सर्वाधिक स्कोर बना डाला।

धवन ने 67 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाकर 68 रन तथा अपना मात्र दूसरा वनडे खेल रहे अय्यर ने 70 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाकर 88 रन बनाए। 23 वर्षीय खिलाड़ी का यह पहला वनडे अर्धशतक है। उन्होंने धर्मशाला में ही पदार्पण किया है जबकि धवन का यह 23वां अर्धशतक है।

धर्मशाला में जीत से उत्साहित दिख रही श्रीलंकाई टीम के गेंदबाज़ इस बार बुरी तरह फ्लाप रहे और 22वें ओवर में जाकर उन्हें पहली सफलता धवन के रूप में जाकर मिली, जब शनाका पाथिराना ने उन्हें लाहिरू तिरिमाने के हाथों कैच कराया। हालांकि दूसरा विकेट निकालने में भी श्रीलंका के पसीने छूट गए और भारत के स्कोर में 213 रन के इजाफे के बाद जाकर अय्यर को तिषारा परेरा ने आउट किया।

पिछले मैच में एक छोर पर अकेले खड़े रहे महेंद्र सिंह धोनी इस बार पांच ही गेंदे खेल सके और एक छक्का लगाकर सात रन बनाए। उन्हें परेरा ने पगबाधा किया। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी परेरा के हाथों तिरिमाने को कैच कराकर अाउट हुए और पांच गेंदों में आठ रन ही बना पाए।

हालांकि एक छोर पर रोहित टिके रहे और आखिरी गेंदों में भी उन्होंने चौके छक्के लगाए। आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में श्रीलंकाई कप्तान तिषारा परेरा ने 80 रन देकर भारत के तीन विकेट निकाले और अकेले सफल गेंदबाज़ भी रहे जबकि पाथिराना को 63 रन पर एक विकेट मिला। नुवान प्रदीप टीम के सबसे महंगे गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 106 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले पाए। इसके अलावा सुरंगा लकमल ने 71 रन लुटाए।

मैच में श्रीलंकाई कप्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया था जबकि भारतीय टीम में 18 साल के वाशिंगटन सुंदर को वनडे पदार्पण करने का मौका दिया गया। वह भारत के लिए पदार्पण करने वाले सातवें सबसे युवा खिलाड़ी हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टी-10 लीग में रंग भरेंगे सहवाग, संगकारा, अफरीदी