विराट को वनडे और टी-20 की कप्तानी, युवी की वापसी
, शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 (18:30 IST)
मुंबई। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने सफलता के घोड़े पर सवार टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भारत की वनडे और ट्वंटी-20 टीमों का भी शुक्रवार को कप्तान नियुक्त कर दिया और आलराउंडर युवराज सिंह की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हो गई।
देश के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बुधवार को सीमित ओवरों की टीमों की कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट को आधिकारिक रूप से इन दोनों फॉर्मेट में भारतीय कप्तान बना दिया गया है। विराट वनडे और ट्वंटी-20 टीमों के एकसाथ कप्तान के रूप में अपनी पहली जिम्मेदारी इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरु होने वाली दोनों सीरीज में संभालेंगे। विराट अब इस तरह खेल के तीनों प्रारूप में भारत के कप्तान बन गए हैं।
राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने चयन समिति की बैठक के बाद दोनों टीमों की घोषणा की। दोनों टीमों में विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी को शामिल किया गया है। धोनी ने सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ते समय कहा था कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, हमने एक सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है जो हमें सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे सकती है। युवराज की वापसी पर प्रसाद ने कहा कि इस ऑलराउंडर ने घरेलू सत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके इस प्रदर्शन की सराहना होनी चाहिए।
वनडे और ट्वंटी-20 टीमों को चुनने के लिए बैठक में इस बात को लेकर विलंब हो गया था कि उच्चतम न्यायालय के दो जनवरी के आदेश के बाद प्रोटोकाल को लेकर असमंजस की स्थिति थी। इस आदेश के बाद बीसीसीआई के अधिकतर शीर्ष पदाधिकारी उसके पास नहीं थे। बैठक को दोपहर साढ़े 12 बजे शुरु होना था लेकिन यह सवा तीन बजे जाकर शुरु हो पाई।
टीमों के चयन के लिए अब तक यही प्रक्रिया थी कि बीसीसीआई सचिव चयन बैठक बुलाते थे लेकिन सचिव अजय शिर्के को सुप्रीम कोर्ट ने बर्खास्त कर दिया था। संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने शुक्रवार को बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी से बैठक को शाम तक विलंबित करने के लिए कहा ताकि वह मुंबई में चयन स्थल तक पहुंच सकें।
जौहरी ने लोढ़ा समिति के सचिव गोपाल शंकरनारायणन से इस बारे में पूछा जिनका जवाब था कि चौधरी लोढ़ा समिति की सिफारिशों के तहत अब पदाधिकारी नहीं रह गए हैं और बैठक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होनी चाहिए।
शंकरनारायणन ने दोपहर 2 बजकर 8 मिनट में जौहरी को भेजे ई-मेल में कहा कि चौधरी अब अयोग्य हो चुके हैं और वह न तो बीसीसीआई और न ही राज्य संघ के पदाधिकारी रह गए हैं, इसलिए उनके पास बीसीसीआई में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।
सीईओ ने अपना ई-मेल लोढ़ा समिति को एक बजकर 33 मिनट में भेजा था जबकि चौधरी ने इससे पहले चयन बैठक को विलंब से कराने का आग्रह किया था। लोढ़ा समिति ने चौधरी को ही सिरे से खारिज कर दिया जिसके बाद बैठक विलंब से शुरु हुई और दोनों टीमों की घोषणा की गई।
दिसंबर के शुरु में विवाह बंधन में बंधने वाले युवराज ने अपना आखिरी वनडे 11 दिसंबर 2013 को और आखिरी ट्वंटी-20 मैच 27 मार्च 2016 को खेला था। युवराज ने इस रणजी सत्र में मध्यप्रदेश के खिलाफ 177 और 76, बडौदा के खिलाफ 260 और उत्तर प्रदेश के खिलाफ 85 रन जैसी पारियां खेली थीं।
35 वर्षीय युवराज की इस तरह भारतीय वनडे टीम में तीन साल बाद जाकर वापसी हो गई। युवराज ने 293 वनडे में 8329 रन और 55 ट्वंटी-20 में 1134 रन बनाए हैं।
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज दिल्ली के ऋषभ पंत का ट्वंटी-20 टीम में चयन सुखद रहा जबकि अजिंक्य रहाणे को ट्वंटी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया। दोनों टीमों में आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं जो हाल में चोट के कारण तमिलनाडु के रणजी मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
19 वर्षीय ऋषभ पंत ने इस रणजी सत्र में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इस सत्र में असम के खिलाफ 40, महाराष्ट्र के खिलाफ 308, असम के खिलाफ 117 और राजस्थान के खिलाफ 75 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं। उन्होंने अपने 308 रन मात्र 326 गेंदों में 42 चौकों और नौ छक्कों की मदद से बनाए थे।
ऋषभ ने 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 1080 रन बनाने के अलावा विकेट के पीछे 31 शिकार भी किए हैं। इस दौरान रिषभ ने 114 चौके और 53 छक्के भी मारे। बैठक में विराट को कप्तान नियुक्त करना मात्र औपचारिकता ही थी। विराट इससे पहले 17 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके थे लेकिन यह कप्तानी उन्होंने ऐसे समय की थी जब चयनकर्ताओं ने धोनी को विश्राम दिया था। विराट पहली बार ट्वंटी-20 टीम की कप्तानी संभालेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे पुणे में 15 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 19 जनवरी को कटक में और तीसरा वनडे 22 जनवरी को कोलकाता में होगा। पहला ट्वंटी-20 26 जनवरी को कानपुर में, दूसरा 29 जनवरी को नागपुर में और तीसरा एक फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
वनडे टीम - विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, महेन्द्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींन्द्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
ट्वंटी-20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनदीप सिंह, महेन्द्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा। (वार्ता)
अगला लेख