Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ने तीसरे टेस्ट के लिए अभ्यास शुरू किया

हमें फॉलो करें भारत ने तीसरे टेस्ट के लिए अभ्यास शुरू किया
, रविवार, 21 जनवरी 2018 (22:42 IST)
जोहानसबर्ग। भारतीय टीम ने बुधवार को यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में सम्मान बचाने के लिए रविवार को वांडरर्स में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, जो 4 घंटे के अंदर खत्म हो गया।
 
 
भारत ने केपटाउन में पहला टेस्ट 72 रन से गंवा दिया था और सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में टीम 135 रन से पराजित हो गई थी। दूसरे टेस्ट की हार की निराशा के बाद खिलाड़ियों ने 3 दिन के ब्रेक का आनंद लिया जिसमें वे जोहानिसबर्ग में और इसके करीब अलग-अलग तरह की सफारी और थीम पार्क में घूमने गए।
 
दुनिया की नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग की टीम के तौर पर सीरीज का अंत सम्मान से करने की मुहिम के तहत उन्होंने रविवार को नेट पर पसीना बहाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों और स्थानीय नेट गेंदबाजों के के साथ बातचीत करते दिखे।
 
फुटबॉल के अनिवार्य वॉर्मअप मैच के बाद खिलाड़ियों ने अपने खेल पर काम करना शुरू किया। क्षेत्ररक्षक कोच आर श्रीधर ने गंभीरता से अभ्यास शुरू करवाया जिसमें पार्थिव पटेल, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे स्लिप में एकसाथ काम कर रहे थे। बाद में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक भी इस तिकड़ी के साथ बल्लेबाजी नेट पर अभ्यास करने लगे।
 
 
अभ्यास वाले विकेट पर राहुल, मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा सबसे पहले नेट पर गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी के खिलाफ उतरे, जो बीती शाम ही टीम होटल पहुंचे। नेट पर तेज गेंदबाजों, थ्रो डाउन और स्पिनर के खिलाफ अभ्यास का इंतजाम था। विजय और राहुल ने स्पिन गेंदबाजी नेट पर शुरुआत की तथा कुछ बड़े शॉट जमाए। विजय ने रवीन्द्र जडेजा की गेंद को पार्क के बाहर किया।
 
आर. अश्विन ने भी उन्हें इसी नेट पर गेंदबाजी की। राहुल को इस दौरान बाएं घुटने में गेंद लगी जिसके बाद उनके घुटने पर आइस पैक लगाया गया। हालांकि उन्होंने दोबारा बल्लेबाजी शुरू की और सभी की चिंताओं को दूर कर दिया।
 
दिलचस्प बात है कि पहले 2 टेस्ट में अंतिम एकादश से बाहर रखे गए अजिंक्य रहाणे पैड लगाकर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले अगले खिलाड़ी रहे, उन्होंने कोहली और हार्दिक पंड्या के साथ बल्लेबाजी की, जो आगामी तीसरे टेस्ट के मध्यक्रम का क्रम हो सकता है।
 
भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने नई कूकाबुरा गेंद से गेंदबाजी की। वहीं इन दोनों ने अश्विन और जसप्रीत बुमराह के साथ नेट पर बल्लेबाजी भी की। सत्र के बीच के हिस्से में ईशांत शर्मा और उमेश यादव तेज गेंदबाजी कर रहे थे। 3 दिन पहले यहां मैच की विकेट बनाना मुश्किल लग रहा था लेकिन रविवार को पिच से काफी घास काट दी गई थी। पर फिर भी इसमें काफी घास है।
 
वांडरर्स के मुख्य क्यूरेटर बेथुएल बुथेलेजी ने कहा कि मैंने इस पर काफी घास छोड़ दी है और मैच से पहले मैं इसे नहीं काटूंगा। हम मैच से पहले भी इस पर पानी डालेंगे। सेंचुरियन की तरह यहां पर धूप से घास सूखेगी नहीं, क्योंकि मैदान पर काफी पानी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगेश्वर दत्त, जोगिंदर सिंह, कृपाशंकर इंदौर आए