Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में

हमें फॉलो करें भारत अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में
, शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (18:28 IST)
कोलंबो। लेग स्पिनर राहुल चाहर की बेहतरीन गेंदबाजी तथा हिमांशु राणा और शुभम गिल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने आज यहां नेपाल को 99 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। 
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और नौ विकेट पर 172 रन बनाए। उसकी तरफ से रोहित कुमार ने नाबाद 68 और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 34 रन बनाए। भारत के लिए 17 वर्षीय स्पिनर चाहर ने दस ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिए। भारत ने 33.3 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। 
 
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (5) के जल्दी आउट होने के बाद हिमांशु (51) और शुभम (57) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर भारत की जीत की नींव रखी। प्रियांक गर्ग 36 और सलमान खान 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत है जिससे उसके दस अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर है। नेपाल की लगातार दूसरी हार है और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। भारत अगला मैच 18 दिसंबर को श्रीलंका अंडर-19 से खेलेगा जिससे ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला भी होगा। 
 
श्रीलंका ने आज एक अन्य मैच में मलेशिया को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। उसके दो मैचों में नौ अंक हैं। उधर ग्रुप बी में अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी टीम को 21 रन से हराकर अंतिम चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। इस ग्रुप में बांग्लादेश अभी दो मैच जीतकर नौ अंकों के साथ शीर्ष पर है। बांग्लादेश ने आज सिंगापुर को सात विकेट से पराजित किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंडर-19 : भारत ने नेपाल को 4 विकेट से हराया