Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला विश्वकप फाइनल आज, इन पांच खिलाड़ियों पर सबकी नजर...

हमें फॉलो करें महिला विश्वकप फाइनल आज, इन पांच खिलाड़ियों पर सबकी नजर...

नृपेंद्र गुप्ता

लंदन। महिला विश्वकप फाइनल में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर इतिहास रचने उतरेगी। जब भारतीय महिला टीम तीन बार की विश्व चैंपियन के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो सबकी नजरें टीम के इन पांच खिलाड़ियों पर टिकी होंगी। अगर यह खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन कर पाती है तो टीम इंडिया अपना पहला महिला विश्वकप खिताब जीतने में जरूर सफल होगी।
 
* मिताली राज : टीम की कप्तान मिताली राज न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज है बल्कि वह एक शानदार कप्तान भी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से उम्दा प्रदर्शन कर 8 मैचों में 392 रन बनाए हैं। मिताली न केवल बल्लेबाजी के मोर्चे पर खुद किला लड़ाती है बल्कि टीम के अन्य साथियों को भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करती है। पिछले ही मैच की तो बात है कि जब हरमनप्रीत की धमाकेदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हुए वह मैदान में झूम उठी थी। 
 
* हरमनप्रीत कौर : टीम की इस सितारा बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी उसे देख दुनियाभर के क्रिकेट स्टार्स और विश्लेषक दंग रह गए। इस पारी ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए। वह काफी अनुभवी है और पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। हालांकि शनिवार को अभ्यास के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई। मिताली को उम्मीद है कि वह मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जाएगी और आज जरूर खेलेगी। 
 
* झूलन गोस्वामी : यह अनुभवी गेंदबाज दुनिया की किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को बिखेरने का माद्दा रखती हैं। उनके नाम वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है। अगर भारत को इस बड़े मैच को जीतना है तो झूलन को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।     
 
webdunia
* दीप्ति शर्मा : टीम को इस मैच में अपनी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा से भी काफी उम्मीद है। दीप्ति विश्व कप में 200 रन बनाने के साथ ही 10 विकेट हासिल करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं।  19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। 
 
* स्मृति मंधाना : पहले दो मैचों में स्मृति ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी, उससे यह साफ है कि वह तूफानी बल्लेबाजी में माहिर है। उनकी इस पारी की मदद से ही भारत अपने पहले मैच में इंग्लैंड को मात देने में सफल रहा था। वह टूर्नामेंट में शतक भी जमा चुकी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला विश्व कप फाइनल से पहले क्या बोलीं मिताली...