Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत विंडीज टी 20 : लखनऊ के पिच क्यूरेटर ने मैच से पहले खोल दिया यह राज...

हमें फॉलो करें भारत विंडीज टी 20 : लखनऊ के पिच क्यूरेटर ने मैच से पहले खोल दिया यह राज...
, सोमवार, 5 नवंबर 2018 (22:32 IST)
लखनऊ। टी-20 को हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल प्रारूप माना जाता है लेकिन एक स्थानीय क्यूरेटर के अनुसार भारत और विंडीज के बीच मंगलवार को यहां होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के कम स्कोर वाला होने की उम्मीद है।
 
 
लखनऊ में 24 साल के लंबे इंतजार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है, जहां नवनिर्मित इकाना स्टेडियम पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। एक स्थानीय क्यूरेटर के अनुसार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 130 से अधिक का स्कोर विजयी स्कोर साबित हो सकता है।
 
क्यूरेटर ने पीटीआई को बताया कि निश्चित तौर पर यह बड़े स्कोर वाला मैच नहीं होगा। पिच के दोनों तरफ लंबी सूखी घास है और बीच में पिच टूटी हुई है। यह धीमे उछाल वाली पिच है और शुरुआत से ही स्पिनरों के बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है।
 
उन्होंने कहा कि इस पिच को ओडिशा के बालंगीर से मिट्टी लाकर बनाया गया है, जो अपनी धीमी प्रकृति के लिए जानी जाती है। दोनों टीमों को रन बनाने और लंबी स्क्वायर बाउंड्री के कारण बड़े शॉट खेलने में दिक्कत होगी। यहां शुरुआत से ही पिच तैयारी करने का प्रभार बीसीसीआई के मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह को सौंपा गया है और उन्होंने रवीन्द्र चौहान, शिव कुमार और सुरेन्द्र जैसे यूपीसीए के क्यूरेटर की मदद से पिच तैयार की है।
 
पिच पर काम करने वाले एक अन्य क्यूरेटर ने कहा कि अगर पिच तैयार करने के लिए स्थानीय मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता तो मंगलवार को यहां काफी रन बनते। सतह के अलावा ओस के कारण भी परेशानी हो सकती है।

स्थानीय क्यूरेटर ने कहा कि आउटफील्ड शानदार और तेज है लेकिन ओस निश्चित तौर पर बड़ी भूमिका निभाएगी। उत्तर भारत में सर्दियां शुरू हो रही हैं और पहली गेंद से ही ओस बड़ी भूमिका निभाएगी इसलिए गेंद तेजी से बाउंड्री की ओर नहीं जाएगी और बल्लेबाजों को काफी रन दौड़ने होंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रतिभागियों की सबसे ज्यादा संख्या