Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

India vs Australia Sydney Test : केएल राहुल बल्लेबाजी से नहीं दिखा पाए कमाल तो इस कारनामे से जीत लिया सबका दिल (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें India vs Australia Sydney Test : केएल राहुल बल्लेबाजी से नहीं दिखा पाए कमाल तो इस कारनामे से जीत लिया सबका दिल (वीडियो)
, शनिवार, 5 जनवरी 2019 (14:32 IST)
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। अपने फार्म के चलते वे आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। भले ही राहुल का बल्ला न चल रहा हो, लेकिन उनके मैच के दौरान एक काम की जबर्दस्त तारीफ हो रही है। वह है उनकी ईमानदारी।
 
राहुल की ईमानदारी के कायल मैच के अंपायर भी हो गए। केएल राहुल ने यह कारनामा अपने बल्ले से नहीं बल्कि अपनी फिल्डिंग और उसके बाद अपनी ईमानदार खेल भावना प्रदर्शित कर किया।
 
यह वाकया सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन हुआ जब केएल राहुल मिडऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। टिक कर बल्लेबाजी कर रहे कंगारू सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस का एक हवा में खेला गया शॉट उनकी ओर आया। कुछ कदम दौड़ कर हवा में डाइव लगाकर राहुल ने गेंद को अपने हाथों में जकड़ लिया, लेकिन उनके हाथों में आने से पहले गेंद जमीन पर एक छोटा सा टप्पा ले गई। टीम के अन्य क्रिकेटरों को यह नहीं पता था और सभी इस विकेट का जश्न मनाने लगे।
 
तभी राहुल यह स्पष्ट किया वे इस कैच को सफाई के साथ नहीं पकड़ सके हैं लिहाजा यह कैच कामयाब नहीं हो सका है। राहुल की इस ईमानदारी को सबसे पहले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सराहा और उनके करीब आकर उनकी पीठ थपथपाई। इसके बाद अंपायर इयान गोल्ड ने केएल राहुल की इस ईमानदारी की तारीफ करते हुए उनकी प्रशंसा की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवा निशानेबाज मनु भाकर ने दिलाई 2 करोड़ की याद तो भड़के हरियाणा के मंत्री...