Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अकेले इंदौर पहुंचे रोहित शर्मा, सूने स्टेडियम में Team india ने किया अभ्यास

Advertiesment
हमें फॉलो करें अकेले इंदौर पहुंचे रोहित शर्मा, सूने स्टेडियम में Team india ने किया अभ्यास

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (20:54 IST)
इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच 14 नवम्बर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा मंगलवार की रात 8 बजे मुंबई से अकेले इंदौर पहुंचे। इसके पूर्व टुकड़ों में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी सोमवार को ही इंदौर पहुंच गए थे। इससे पहले दोपहर में टीम इंडिया ने सूने स्टेडियम में अभ्यास किया।
 
विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था, जिन्होंने नागपुर में  तीसरा टी20 मैच जीतने के साथ ही 21 से सीरीज जीती। रोहित नागपुर मैच के बाद मुंबई में अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए चले गए थे। 

मंगलवार की रात को वे अकेले ही फ्लाइट से इंदौर के देवी अहिल्याबाई विमानतल पर पहुंचे और सीधे होटल रेडिसन रवाना हो गए जहां टीम इंडिया ठहरी हुई है। वे 13 नवम्बर को सुबह 9 बजे होलकर स्टेडियम पर भारतीय टीम के साथ अभ्यास के लिए आएंगे।
webdunia
दोनों टीमों ने 3 घंटे बहाया पसीना : बांग्लादेश की टीम सुबह 9 बजे स्टेडियम पहुंच गई थी और उसके खिलाड़ियों ने 12 बजे तक अभ्यास किया जबकि भारतीय टीम दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रेक्टिस करती रही। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 3-3 घंटे तक पसीना बहाया। कप्तान विराट कोहली ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था, वे आज तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए नेट प्रेक्टिस करते रहे।
 
आम दर्शक नहीं देख पाए टीमों का अभ्यास : सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे बाद जब बांग्लादेश और भारतीय टीम के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे, तब उन्हें इंदौरी दर्शक नहीं देख पाए। असल में प्रवेश द्वार से सिर्फ पासधारियों को ही स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति थी। आमतौर पर जब भी इंदौर में कोई मैच होता है, तब दर्शक प्रेक्टिस देखने आया करते थे लेकिन इस बार सख्ती के कारण उन्हें यह अवसर नहीं मिला।
webdunia
सफेद परदा लगाकर की प्रेक्टिस : सुबह होलकर स्टेडियम के भीतर जब सफेद परदे दिखाई दिए तो प्रेसकर्मी चौंक गए। दरअसल नेट प्रेक्टिस में खिलाड़ियों को लाल गेंद से प्रेक्टिस करनी थी और साइड स्क्रिन ब्लैक थी। यही कारण है कि सफेद परदों ने साइड स्क्रिन का काम किया।
 
होलकर स्टेडियम जैमर लगाने की सुगबुगाहट : मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में देर शाम सुगबुगाहट थी कि होलकर स्टेडियम परिसर में जैमर लगा दिए जाएं ताकि यहां आने वाले दर्शक मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकें। समझा जाता है कि बुधवार को यहां जैमर लगा दिए जाएं।
webdunia
इंदौरी दर्शकों में कोई दिलचस्पी नहीं : इंदौर में क्रिकेट मैच को लेकर पागलपन की हद तक जाने वाले इंदौरी दर्शकों में भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच को लेकर बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिख रही है। जब भी टीमें अभ्यास के लिए आती थीं, तब स्टेडियम के बाहर दर्शकों का हुजूम रहता था, लेकिन मंगलवार को ऐसा कोई नजारा नहीं दिखा। बांग्लादेश की टीम जब सुबह अभ्यास कर रही थी, तब 11.45 बजे गेट पर सिर्फ 3 पुलिसकर्मी थे, क्रिकेटप्रेमियों की संख्या 20 भी नहीं थी।
 
निराश होना पड़ेगा दुकान सजाने वालों को : क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर सड़क पर बाहर से आकर दुकान सजाने वालों को भी इस बार घाटा उठाना पड़ेगा। मंगलवार को 12 बजे अभय प्रशाल के बाहर एक व्यक्ति सड़क पर दुकान सजा रहा था, जिसमें तिरंगे ध्वज, खिलाड़ियों की जर्सी, तिरंगे रिस्ट बेल्ट थे, लेकिन वहां एक भी खरीददार नहीं था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Team india के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दिया 'गुरुमंत्र'