Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bangladesh की टीम एक दिन में 100 अंडे खा गई, खाने में मांगी 3 तरह की मछली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bangladesh की टीम एक दिन में 100 अंडे खा गई, खाने में मांगी 3 तरह की मछली
, बुधवार, 13 नवंबर 2019 (20:48 IST)
इंदौर। प्रमुख क्रिकेटरों के बिना आई बांग्लादेश की क्रिकेट टेस्ट टीम पिछले तीन दिनों से इंदौर के होटल मेरिएट में ठहरी हुई है। नागपुर से जब बांग्लादेश टीम 11 नवम्बर को इंदौर के लिए उड़ी तो इस टीम 100 अंडे गले के नीचे उतार लिए। टीम ने महीने भर पर पहले ही होटल को जो अपना मेन्यू भिजवाया था, उसमें 3 तरह की चरह की मछलियों की फरमाइश रखी है, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
 
तीन तरह की मछलियों में एलिसा, पॉपलेट और झींगा शामिल थी। ये मछलियां नदी, नाले और समुद्र में पाई जाती हैं। पहले दिन बांग्लादेश की टीम ने लंच में मछली चावल का ऑर्डर दिया तो डिनर में ग्रेवी के साथ मटन और मुर्गों की दावत उड़ाई। बांग्लादेश टीम में शामिल क्रिकेटरों को इंदौर में खाने का लुत्फ आ रहा है, वैसा उन्हें दूसरी जगह नहीं आता।
 
टेस्ट मैच के आयोजक मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट टीम को होटल रेडिसन में और बांग्लादेश की टीम को होटल मेरिएट इंदौर में ठहराया है। भारत और बांग्लादेश के बीच होलकर स्टेडियम में 14 से 18 नवम्बर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। 
webdunia
पता चला है कि टेस्ट मैच के दौरान लंच की व्यवस्था रेडिसन होटल सौंपी गई है। दोनों टीमों के लिए वहीं से ऐसे बर्तनों में लंच आएगा, जिसमें खाना 4 से 6 घंटे तक गर्म रहता है। इसके अलावा यदि टीमों के खिलाड़ी खाने के लिए कोई विशेष फरमाइश करते हैं तो स्टेडियम के भीतर ही कैंटीन चलाने वाले पप्पू और गुड्‍डू पद्मनाभन अलग से उसे पूरा करेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी और बीसीसीआई की बड़ी भूल, दीपक चाहर ने नहीं ली 'हैट्रिक'