Rishabh Pant Litton Das IND vs BAN 1st Test : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। गेम शुरू होते से ही टॉप आर्डर ताश के पत्तों की तरह गिर गया। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली में से कोई भी डबल डिजिट नहीं बना सके।
बांग्लादेश के 24 वर्षीय हसन महमूद, जिन्होंने इस मैच से पहले पहले तीन टेस्ट खेले, ने तीन भारतीय स्टार बल्लेबाजों को परेशान किया और उन्हें आउट करके घरेलू टीम को शुरुआती संकट में डाल दिया। भारत ने लंच तक तीन विकेट 88 रन पर गंवा दिए थे उसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी संभाली। पहले सेशन में ड्रामा भी देखने मिला जहां दोनों देशों के विकेटकीपर ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच बहस हुई।
हुआ यूं कि भारत की पहली पारी के दौरान 16वें ओवर में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद बोलिंग कर रहे थे। तस्कीन अहमद ने इस ओवर की तीसरी गेंद यशस्वी जायसवाल को फेंकी और ऋषभ पंत ने उनके साथ मिलकर एक रन चुरा लिया। उसके बाद फील्डर का थ्रो ऋषभ पंत के पैड से लग जाता है जिसकी वजह से गेंद का डायरेक्शन बदल जाता है और बल्लेबाज दूसरे रन के लिए दौड़ लगा लेते हैं। यह देख विकेटकीपर लिटन दास नाखुश होते हैं और ऋषभ पंत से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कुछ कहते हैं अब ऋषभ पंत भी कहां चुप रहने वाले थे, वो भी लिटन को करारा जवाब देते हैं।
उन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे ऋषभ पंत लिटन दास से कहते हैं, "मेरे को क्यों मार रहे हो?" इसके जवाब में लिटन कहते हैं, "पैर पर लगा ना, वो तो मारेगा ही... पंत ने फिर जवाब देते हुए कहा कि, मारले मैं भी दो भागूंगा।
इस मुकाबले में ऋषभ पंत 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर आउट हुए, इसमें कुल 6 चौके शामिल थे। चौथे विकेट के लिए उन्होंने जायसवाल के साथ 62 रनों की साझेदारी निभाई। उनका विकेट भी हसन महमूद ने ही लिया।
टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 48 ओवर में 176 था, 6 विकेट गिरने के बाद रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा मजबूत साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर की और लेजाने की कोशिश कर रहे हैं।