Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट को आराम, शिवम दुबे को मिला मौका

हमें फॉलो करें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट को आराम, शिवम दुबे को मिला मौका
, गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (21:03 IST)
मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की आगामी टी-20 सीरीज़ के लिए आराम दिया गया है और उपकप्तान रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है।
 
विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन और ऑलराउंडर शिवम दुबे को इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है जबकि अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी एकबार फिर अनुपलब्ध रहे।
 
 
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के बाद दो टेस्टों की सीरीज़ खेलनी है जिसके लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने वही टीम बरकरार रखी है जिसने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार 3-0 से हराया था।
 
हालांकि टेस्ट टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज़ नदीम को जगह नहीं मिली है जिन्होंने रांची में तीसरे टेस्ट में अपना पदार्पण किया था। टी-20 सीरीज़ के मैच 3-10 नवंबर के बीच दिल्ली, राजकोट और नागपुर में खेले जाएंगे।
   
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने गुरुवार को अपनी बैठक में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिए टी-20 और टेस्ट टीमों का चयन किया। विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट में दूसरे टूर्नामेंट में रिकॉर्डतोड़ नाबाद 212 रन बनाने वाले केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैमसन को टीम में फिर से शामिल किया गया है। सैमसन ने अपना पिछला एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2015 में हरारे में जिम्बाब्वे में खेला था।
 
मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। दुबे को संभवत: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो 4 अक्टूबर को लंदन में अपने पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराने के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। चयनकर्ताओं ने हार्दिक और जसप्रीत बुमराह दोनों पर ही विचार नहीं किया, जो अपनी सर्जरी के बाद रिहैबलिटेशन से गुजर रहे हैं।
 
हार्दिक की अनुपस्थिति ने दुबे के खेल के छोटे फार्मेट में टीम में जगह बनाने के रास्ते खोल दिए हैं। टीम की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा कि हमारे पहले के टी-20 दल में हार्दिक थे और हमने विजय शंकर को भी आजमाया था। अब हमने महसूस किया है कि ऑलराउंडर भूमिका के लिए शिवम को मौका मिलना चाहिये जिसमें वे पूरी तरह फिट बैठते हैं। वे आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज़ तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ए सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था।
 
चयनकर्ताओं ने टेस्ट सीरीज़ के लिए अपरिवर्तित टीम घोषित की है। टी-20 से विश्राम के बाद विराट वापस टेस्ट टीम में भारत की कप्तानी संभालेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट इंदौर में 14-18 नवंबर तक और कोलकाता में 22-26 नवंबर तक खेले जाएंगे। झारखंड के रांची में तीसरे टेस्ट में कुलदीप यादव के कवर के तौर पर टीम में शामिल किए गए नदीम को टेस्ट टीम में नहीं रखा गया है।
 
पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्रसिंह धोनी एक बार फिर टीम की चर्चा से बाहर रहे। धोनी इस साल इंग्लैंड में विश्वकप खेलने के बाद से ही भारतीय टीम से दूर हैं।
        
दोनों टीमें इस प्रकार है : टी-20 टीम :  रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर।
 
टेस्ट टीम :  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष धूमल ने पूछा, बीसीसीआई के बिना क्या है आईसीसी?