Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नासिर हुसैन का भारतीय टीम पर तंज, कहा- यह मर्दों और बच्चों के बीच मुकाबला हो गया है

हमें फॉलो करें नासिर हुसैन का भारतीय टीम पर तंज, कहा- यह मर्दों और बच्चों के बीच मुकाबला हो गया है
, मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (11:24 IST)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद कहा कि अब यह मर्दों और बच्चों के बीच का मुकाबला हो गया है। लगातार 2 टेस्ट मैचों में लचर प्रदर्शन और हार के बाद भारतीय टीम को खासी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
 
 
भारत को वर्षा से प्रभावित दूसरे टेस्ट में एक पारी और 159 रन से हार झेलनी पड़ी थी। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने उसे 31 रन से हराया था। पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली को छोड़कर सभी बल्लेबाज असफल साबित हुए थे। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।
 
नासिर हुसैन ने स्काय स्पोटर्स से कहा कि इंग्लैंड इन हालात में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है लेकिन नजरें भारत पर होंगी। उसकी गाड़ी पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की नंबर एक टीम है और यह सीरीज रोमांचक रहनी चाहिए थी। इस समय तो यह मर्दों और बच्चों का मुकाबला बन गया है। भारत का ग्राफ गलत दिशा में जा रहा है।
 
हुसैन ने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट में वे काफी समय दौड़ में थे, लेकिन विराट कोहली की कमर की चोट चिंता का सबब है। अश्विन की उंगली में भी चोट है। भारत के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं और बीच में कोई अभ्यास मैच भी नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि भारत को कड़ा आत्ममंथन करना होगा। ड्रेसिंग रूम में कुछ अच्छे क्रिकेटर हैं जिन्हें भारत को संकट से निकालना होगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम पिछली 3 पारियों में 162, 107 और 130 रन पर आउट हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुनील गावस्कर की टीम इंडिया को लताड़, इंग्लैंड में मजे करने आए हो या क्रिकेट खेलने?