Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट व युवराज के चौके-छक्के देखने को दर्शक बेकरार!

हमें फॉलो करें विराट व युवराज के चौके-छक्के देखने को दर्शक बेकरार!

अवनीश कुमार

लखनऊ/कानपुर , बुधवार, 18 जनवरी 2017 (20:47 IST)
लखनऊ/कानपुर। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कप्तान भी अच्छे फार्म में है। बीते वर्ष अक्टूबर माह में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया मेहमान टीम न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर चुकी है। वहीं अब 26 जनवरी को ग्रीनपार्क में होने वाले टी-20 मैच पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।
 
ग्रीनपार्क में अब तक विराट का परफार्मेंस अन्य स्थानों की तरह बेहतर नहीं रहा है। ऐसे में प्रशंसक यह उम्मीद लगाए बैठे कि इस ऐतिहासिक स्टेडियम में विराट का बल्ला जमकर चले।
 
हाल में ही कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे की कप्तानी छोड़ दी हैं, जिसके बाद टीम के खेवनहार विराट कोहली बने हैं। अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डाली जाय तो अन्य स्थानों की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम उनके लिए भाग्यशाली नहीं रहा।
 
इस मैदान पर उन्होंने पहली बार दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ वनडे मैच खेला और महज 18 गेंद खेलकर 11 रन बनाए और डेल स्टेन की गेंद पर फिल्डर एल्बी मोर्केल को कैच दे बैठे।
 
webdunia
यही नहीं बीते साल अक्टूबर माह में हुए 500वां टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने जीत हासिल की, लेकिन इसमें भी विराट का बल्ला नहीं चला। उन्होंने पहली पारी में 10 गेंद खेलकर नौ रन बनाएं तो दूसरी पारी में 40 गेंद खेल सिर्फ 18 रन ही बना सके।
 
एक बार फिर ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले टी-20 मैच में प्रशंसक उम्मीद लगाये हुए है कि जिस तरह पुणे में कोहली ने चौके-छक्के लगाए हैं वैसा ही कुछ ग्रीनपार्क स्टेडियम में भी देखने को मिलेगा। 
 
वहीं युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों में गगन चुम्भी छह छक्के लगाकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। अनुभवी युवराज के सामने एक बार फिर इंग्लैंड टीम है तो कानपुर में होने वाले टी-20 मैच में युवराज के प्रशसंक फिर से उनके छक्के देखने को बेताब है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुला केदार जाधव की तूफानी बल्लेबाजी का राज...