Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी की बेटी जीवा बनी हार्दिक पांड्या की चियरलीडर, वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें धोनी की बेटी जीवा बनी हार्दिक पांड्या की चियरलीडर, वीडियो हुआ वायरल
, शनिवार, 30 जून 2018 (14:58 IST)
भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को ड‍बलिन में खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने अपने ऑलराउंड खेल के दम पर आयरलैंड को 143 रनों से हरा कर यह सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की।
 
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसे देख हर कोई उनका फैन हो गया। अपनी इस ज़बरदस्त पारी के बाद पांड्या को एक नन्ही सी चियरलीडर भी मिल गई। वह धोनी की प्यारी सी बेटी जीवा। 
 
जब हार्दिक पांड्या आयरलैंड के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे तब जीवा भारत से उन्हे चियर कर रही थी। 
 
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद एक वीडियो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें जीवा उन्हे चियर करती नज़र आ रही है। पांड्या ने वीडियो के साथ लिखा कि 'लगता है मुझे अपने लिए एक चियर‍लीडर मिल ही गई'। 

 

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on


इस वीडियो में ज़ीवा हार्दिक को चियर कर रही हैं और कह रही हैं, “कमॉन हार्दिक कमॉन।”
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने तुफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9 गेंद में 32 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने यह मुकाबला 143 रन से जीता। अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में रनों के लिहाज से यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उमेश ने कहा, दो नई गेंद के नियम ने एकदिवसीय मैचों में रिवर्स स्विंग को किया खत्म