Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

T20 World Cup में बारिश के कारण भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच अभ्यास मैच हुआ रद्द

हमें फॉलो करें T20 World Cup में बारिश के कारण भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच अभ्यास मैच हुआ रद्द
, बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (14:26 IST)
ब्रिस्बेन: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार को खेला जाने वाला टी20 विश्व कप 2022 का वॉर्म-अप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

ब्रिस्बेन के गाबा में बारिश पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे दिन के पहले वॉर्म-अप मैच के दौरान ही शुरू हो गई थी। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाये, जिसके बाद 2.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 19 रन पर पहुंचते ही काले-घने बादलों ने गाबा को घेर लिया। दो घंटे की लगातार बारिश के बाद दोनों मैच रद्द कर दिये गये।

मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करने से पहले यह भारत का आखिरी वॉर्म-अप मैच था। इससे पूर्व भारत ने अपने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से मात दी थी।
webdunia

न्यूज़ीलैंड भी केवल एक अभ्यास मैच के साथ ही शीर्ष टूर्नामेंट का रुख करेगी, जहां उसे गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। न्यूजीलैंड को उसके इकलौते अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट से हराया था।

न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण की शुरुआत होगी। इसके बाद रोहित शर्मा की टीम सुपर-12 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए कौन हैं रोजर बिन्नी जिनके पास है अब भारतीय क्रिकेट की कमान